पटनाः बिहार आईटीआईसीएटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को बिहार के विभिन्न आईटीआई के टेक्निकल कोर्सेस में दाखिला मिलेगा.
बता दें कि इस वर्ष काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने की प्रक्रिया और संबंधित निर्देश वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी. वहीं इस प्रवेश परीक्षा में 2.19 लाख छात्र सफल रहे हैं. जहां 33 हजार सीटों पर परिणाम के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि बिते 28 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी.
पटना में 43 परिक्षा केंद्र बनाए गए
इस परीक्षा के लिए पटना में 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 43 केंद्र बनाए गए थे. कुल 2.49 लाख अभ्यर्थियों के लिए 32 जिलों में 472 केंद्र बनाए गए थे. ये प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की थी. गणित के 50 प्रश्न, विज्ञान के 50 प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न को हल करने के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए थे.