ETV Bharat / state

धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, जान लें IRCTC का ये पैकेज - बिहार न्यूज

आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन (IRCTC Special Train) 17 दिसंबर से कई ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी और शिरडी दर्शन के लिए साल के आखिर में चलाई जाएगी. जिसके लिए प्रति व्यक्ति कुल 12285 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप भी इस यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो www.irctctourism.com पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

स्टैचू ऑफ यूनिटी शिरडी ज्योर्तिलिंग यात्रा
स्टैचू ऑफ यूनिटी शिरडी ज्योर्तिलिंग यात्रा
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:44 PM IST

पटनाः बिहार और झारखंड के श्रद्धालुओं और पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन (IRCTC Special Train) चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी और शिरडी दर्शन (Statue of Unity) के लिए साल के आखिर में चलाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद थोड़े खर्च में कई ज्योतिर्लिंग और पर्यटन स्थलों के दर्शन कराने का बीड़ा आईआरसीटीसी ने उठाया है.

दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों (Tourists) की मांग पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Astha Circuit Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी.

भी पढ़ेंः आज से बिहार में e-vidhan की शुरुआत, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया उद्घाटन

पूर्व मध्य रेल के आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बिहार के साथ-साथ झारखंड वासियों को भी इसका तोहफा मिल रहा है. यह ट्रेन 17 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी जो गोमो, कोडरमा, गया, राजगीर, नालंदा, पटना, आरा और बक्सर होते हुए पंडित दीनदयाल जंक्शन से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिर्डी, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 29 दिसंबर को वापस लौटेगी.

बता दें कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Bihar Astha Circuit Special Train) अपनी पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिन में पूरी करेगी. अब सवाल ये है कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन का किराया (Astha Circuit Special Train Fare) कितना होगा, तो दरअसल, इसके लिए प्रति व्यक्ति कुल 12285 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 5 साल से अधिक उम्र के लोगों को राशि भुगतान करना होगा. 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को दर्शन के दौरान और ट्रेनों में कोरोना के निर्देशों का पालन करना होगा. स्लीपर क्लास से यात्रा कराई जाएगी. इसमें शाकाहारी भोजन, नाश्ता, पानी साथ ही घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था, साथ ही हर बस में सिक्योरिटी की व्यवस्था भी की गई है. मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अगले साल से सौर ऊर्जा से होगा बिजली का उत्पादन, परियोजना की रणनीति तैयार

बता दें कि पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय महाप्रबंधक के अनुसार पहली बार स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए ट्रेन चलाई जा रही है और इसमें कई ऐसे धार्मिक स्थान हैं, जो पहली बार लोग दर्शन करेंगे. इसके साथ जो भी यात्री इसमें शामिल होंगे, उनको मंदिर भ्रमण स्थान पर कोई प्रवेश शुल्क हो तो उसका टिकट यात्री को ही खुद ही लेना होगा. जो भी इच्छुक इस धार्मिक स्थान का दर्शन करना चाहते हैं वह irctctourism.com पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान भवन चौथा तल्ला पर भी संपर्क कर सकते हैं.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः बिहार और झारखंड के श्रद्धालुओं और पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेन (IRCTC Special Train) चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी और शिरडी दर्शन (Statue of Unity) के लिए साल के आखिर में चलाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद थोड़े खर्च में कई ज्योतिर्लिंग और पर्यटन स्थलों के दर्शन कराने का बीड़ा आईआरसीटीसी ने उठाया है.

दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों (Tourists) की मांग पर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Astha Circuit Special Train) चलाने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी.

भी पढ़ेंः आज से बिहार में e-vidhan की शुरुआत, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया उद्घाटन

पूर्व मध्य रेल के आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बिहार के साथ-साथ झारखंड वासियों को भी इसका तोहफा मिल रहा है. यह ट्रेन 17 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी जो गोमो, कोडरमा, गया, राजगीर, नालंदा, पटना, आरा और बक्सर होते हुए पंडित दीनदयाल जंक्शन से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिर्डी, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 29 दिसंबर को वापस लौटेगी.

बता दें कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन (Bihar Astha Circuit Special Train) अपनी पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिन में पूरी करेगी. अब सवाल ये है कि आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन का किराया (Astha Circuit Special Train Fare) कितना होगा, तो दरअसल, इसके लिए प्रति व्यक्ति कुल 12285 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 5 साल से अधिक उम्र के लोगों को राशि भुगतान करना होगा. 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगेगा.

क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को दर्शन के दौरान और ट्रेनों में कोरोना के निर्देशों का पालन करना होगा. स्लीपर क्लास से यात्रा कराई जाएगी. इसमें शाकाहारी भोजन, नाश्ता, पानी साथ ही घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था, साथ ही हर बस में सिक्योरिटी की व्यवस्था भी की गई है. मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अगले साल से सौर ऊर्जा से होगा बिजली का उत्पादन, परियोजना की रणनीति तैयार

बता दें कि पूर्व मध्य रेल की क्षेत्रीय महाप्रबंधक के अनुसार पहली बार स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए ट्रेन चलाई जा रही है और इसमें कई ऐसे धार्मिक स्थान हैं, जो पहली बार लोग दर्शन करेंगे. इसके साथ जो भी यात्री इसमें शामिल होंगे, उनको मंदिर भ्रमण स्थान पर कोई प्रवेश शुल्क हो तो उसका टिकट यात्री को ही खुद ही लेना होगा. जो भी इच्छुक इस धार्मिक स्थान का दर्शन करना चाहते हैं वह irctctourism.com पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान भवन चौथा तल्ला पर भी संपर्क कर सकते हैं.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.