पटनाः इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पर्यटकों के लिए एक बार फिर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. आईआरसीटीसी टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाती है. लेकिन कोरोना के कारण साल 2020 में यह सुविधा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. 2021 में पर्यटकों की विशेष मांग पर एक बार फिर इसे शुरू किया जा रहा है.
"पर्यटकों की विशेष मांग पर एक बार फिर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. पहली ट्रेन दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों के लिए खुलेगी. 31 जनवरी को रक्सौल से यह आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन खुलेगी."- राजेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी
13 रात और 14 दिन की होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन रक्सौल से खुलेगी. इसके बाद सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, मोकामा, किऊल, आसनसोल के स्टेशनों पर यात्रियों की बोर्डिंग होगी. यह ट्रेन यहां से तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और पुरी के तीर्थ स्थल के दर्शन कराते हुए 13 फरवरी 2021 को वापस रक्सौल लौट आएगी. उन्होंने बताया कि यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की होगी और इसका कुल किराया जिसमें खाना पीना रहना और यात्री भाड़ा मिलाकर प्रति व्यक्ति 13, 230 रुपये निर्धारित किया गया है.
कोविड-19 के प्रोटोकॉल किए जाएंगे फॉलो
राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा में पर्यटकों को स्लीपर क्लास से यात्रा के साथ शाकाहारी भोजन और घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूरिस्ट एस्कॉर्ट की उपलब्धता होगी. उन्होंने बताया कि सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे.
बुकिंग के लिए की अपील
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि यह तीर्थ यात्रा आईआरसीटीसी काफी सस्ते दर पर उपलब्ध करा रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोग तीर्थ क्षेत्र के लिए बुकिंग कराएं. राजेश कुमार ने कहा कि इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी और बुकिंग आईआरसीटीसी के बिस्कोमान टावर स्थित कार्यालय आकर या फिर दूरभाष संख्या 97714 40056 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं.