ETV Bharat / state

पटना: 2 IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, कोरोना से संक्रमित हैं 2 SP - Drm

बिहार में सरकारी कार्यालय में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. कई अधिकारी अबतक इसकी चपेट में आ गए हैं. पटना में 2 एसपी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उनकी जगह दूसरे अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Ghj
Thu
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 2:05 PM IST

पटना: 2 आईपीएस अधिकारियों की सिटी एसपी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. क्योंकि दो आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 2 आईपीएस को पटना पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्देश पुलिस मुख्यालय के आईजी ने दिया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे दोनों अधिकारी

बता दें कि मंगलवार को पटना सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संचालन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने ऐसा निर्णय लिया गया है. पटना के दो सिटी एसपी के अस्वस्थ होने के कारण पुलिस मुख्यालय के आईजी नयर हसन खान के निर्देश पर उनके स्थान पर आदित्य कुमार को पटना सिटी पूर्वी और कार्तिकेय के शर्मा को पटना पश्चिमी का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

कोरोना की चपेट में कई अधिकारी

वर्तमान में आदित्य कुमार रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक के सहायक के पद पर तैनात हैं, जबकि कार्तिक के शर्मा विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर हैं. बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हजार पार कर चुकी है. ऐसे में कई अधिकारी भी करोना के चपेट में आ गए हैं.

स्वस्थ होने तक रहेंगे प्रभार में

राजधानी पटना के दोनों सिटी एसपी कोरोना संक्रमित होने की वजह से होम क्वारंटाइन हैं, जिस वजह से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय के आईजी नयर हसन खान ने दोनों सिटी एसपी की पोस्टिंग की है. जब तक दोनों सिटी एसपी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक आदित्य कुमार और कार्तिकेय के शर्मा इन के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

पटना: 2 आईपीएस अधिकारियों की सिटी एसपी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. क्योंकि दो आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 2 आईपीएस को पटना पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्देश पुलिस मुख्यालय के आईजी ने दिया है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे दोनों अधिकारी

बता दें कि मंगलवार को पटना सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संचालन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने ऐसा निर्णय लिया गया है. पटना के दो सिटी एसपी के अस्वस्थ होने के कारण पुलिस मुख्यालय के आईजी नयर हसन खान के निर्देश पर उनके स्थान पर आदित्य कुमार को पटना सिटी पूर्वी और कार्तिकेय के शर्मा को पटना पश्चिमी का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

कोरोना की चपेट में कई अधिकारी

वर्तमान में आदित्य कुमार रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक के सहायक के पद पर तैनात हैं, जबकि कार्तिक के शर्मा विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर हैं. बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हजार पार कर चुकी है. ऐसे में कई अधिकारी भी करोना के चपेट में आ गए हैं.

स्वस्थ होने तक रहेंगे प्रभार में

राजधानी पटना के दोनों सिटी एसपी कोरोना संक्रमित होने की वजह से होम क्वारंटाइन हैं, जिस वजह से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय के आईजी नयर हसन खान ने दोनों सिटी एसपी की पोस्टिंग की है. जब तक दोनों सिटी एसपी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक आदित्य कुमार और कार्तिकेय के शर्मा इन के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.