पटनाः आज 'डॉल्फिन डे' (Dolphin Day) है. राजधानी पटना के अरण्य भवन में इस मौके पर अरण्य भवन में पर्यावरण विभाग बिहार, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केंद्र और पटना विश्वविद्यालय के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें- PU में डॉल्फिन पर रिसर्च सेंटर का शुभारंभ, मंत्री नीरज सिंह ने किया उद्घाटन
इस कार्यक्रम की शुरूआत पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने की. इस मौके पर जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, डॉल्फिन मैन के नाम से प्रसिद्ध प्रो. आरके सिंहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. संगोष्ठी में कई देशों के पर्यावरणविदों ने डॉल्फिन संरक्षण को लेकर अपने विचार रखे और राय दी. जानकारों ने डॉल्फिन को बचाने के उपाय भी बताए.
इस मौके पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गांगेय डॉल्फिन संरक्षण को लेकर पीएम मोदी और मुख्यमंत्री को भी चिंता है. इसके संरक्षण को लेकर राजधानी में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनाया गया है. यहां छात्र-छात्राओं को डॉल्फिन के बारे में बताया जा रहा है. विभाग भी इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-पटना: डॉल्फिन रिसर्च सेंटर ऑटोनॉमस ना होकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधीन हो- रजिस्ट्रार
डॉल्फिन को पूरी तरह से संरक्षित करने को लेकर विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि गंगा किनारे मछुआरों को डॉल्फिन संरक्षण को लेकर प्रोत्साहित किया जाए, जिससे वह मछली मछुआओं को शिकार न बन सके.