पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच एम्स पटना में वेबिनार आयोजित कर प्रतीकात्मक रूप से अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया. एम्स पटना के निदेशक डॉ. पीके सिंह ने सभी नर्सेज को नर्सिंग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नर्सेज के बिना कोरोना महामारी की लड़ाई को अधूरा बताया.
यह भी पढ़ें - हाजीपुर: पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस काफिले पर समर्थकों ने किया हमला
नर्सेज के कार्यों की सराहना
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सीएम सिंह ने सभी नर्सेज को बधाई दी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस की थीम "ए वॉइस टू लीड ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थ केअर" के बारे में व्याख्या करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में नर्सेज की भूमिका का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता. इनकी भूमिका अतुलनीय है. कोरोना नोडल अफसर डॉ. संजीव ने नर्सिंग दिवस की बधाई दी और साथ ही कोरोना में नर्सेज के कार्यों की सराहना की.
नर्सेज दिवस की बधाई
एम्स पटना नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष रनीश लॉरेंस और जनरल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह यादव ने सभी साथियों को नर्सेज दिवस की बधाई देते हुए सबका आभार व्यक्त किया.