ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंटरलॉकिंग की वजह से 17-30 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानें ट्रेनों का शेड्यूल - Changes in the running of trains on the track route

पूर्व मध्य रेलवे के वाराणसी डिवीजन के तहत बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस कारण बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनें इंटरलॉकिंग के कारण या तो रद्द कर दी गईं हैं या फिर उनका परिचालन रूट बदल दिया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:15 AM IST

पटना: वाया पटना चलने वाली गाड़ी संख्या 03121 और 03122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के दो फेरों को रद्द कर दिया गया है. कोलकाता से 17 और 24 जनवरी को गाजीपुर को खुलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं, गाजीपुर से 18 और 25 जनवरी की अप लाइन की कोलकाता-गाजीपुर ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है.

दरअसल, वाराणसी रेल डिवीजन के तहत बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण पैच वर्क 17 जनवरी से शुरु होगा. प्री-नान इंटरलॉक वर्क के बाद 27 से 30 जनवरी तक नन-इंटरलॉक वर्क भी रेलवे की तरफ से किया जाएगा. इस कारण इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिस कारण से कई ट्रेनों के परिचालन को या तो कैंसिल कर दिया गया है या भी फिर उनके परिचालन रूट को बदल दिया गया है. इस बाबत सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से खुलने या पहुंचने और वाया होकर गुजरने वाली ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया है या फिर उनके परिचालन रूट को बदल दिया गया है.

यात्रीगण ध्यान दें, परिचालन रूट में बदलाव के बाद अब इन रूटों से होकर गुजरेंगी इन नंबर की ट्रेने

पटना
परिचालन संबंधी नोटिस

छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

  • जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल ट्रेन.
  • अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन.
  • अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन.
  • दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन.
  • अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन.
  • गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी को चलने वाली 05050 गोरखपुर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन.

औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी ये ट्रेनें

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • बलसाड से 23 जनवरी को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन.
  • कोलकता से 27 जनवरी को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन.
  • डा. अम्बेडकर नगर से 28 जनवरी को चलने वाली 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन.

रेग्यूलेट कर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी को 50 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 18 जनवरी को 105 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 90 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 29 जनवरी 40 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी को 30 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 65 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.

पटना: वाया पटना चलने वाली गाड़ी संख्या 03121 और 03122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के दो फेरों को रद्द कर दिया गया है. कोलकाता से 17 और 24 जनवरी को गाजीपुर को खुलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं, गाजीपुर से 18 और 25 जनवरी की अप लाइन की कोलकाता-गाजीपुर ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है.

दरअसल, वाराणसी रेल डिवीजन के तहत बलिया-फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण पैच वर्क 17 जनवरी से शुरु होगा. प्री-नान इंटरलॉक वर्क के बाद 27 से 30 जनवरी तक नन-इंटरलॉक वर्क भी रेलवे की तरफ से किया जाएगा. इस कारण इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जिस कारण से कई ट्रेनों के परिचालन को या तो कैंसिल कर दिया गया है या भी फिर उनके परिचालन रूट को बदल दिया गया है. इस बाबत सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से खुलने या पहुंचने और वाया होकर गुजरने वाली ट्रेनों को या तो कैंसिल कर दिया है या फिर उनके परिचालन रूट को बदल दिया गया है.

यात्रीगण ध्यान दें, परिचालन रूट में बदलाव के बाद अब इन रूटों से होकर गुजरेंगी इन नंबर की ट्रेने

पटना
परिचालन संबंधी नोटिस

छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

  • जयनगर से 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 जनवरी को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल ट्रेन.
  • अमृतसर से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन.
  • अहमदाबाद से 15, 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन.
  • दरभंगा से 20, 23, 25, 27 एवं 30 जनवरी को चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन.
  • अमृतसर से 16, 18, 20, 23 एवं 25 जनवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन.
  • गोरखपुर से 20, 23 एवं 27 जनवरी को चलने वाली 05050 गोरखपुर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन.

औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी ये ट्रेनें

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 26 एवं 28 जनवरी को चलने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 27 एवं 29 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 जनवरी को चलने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल ट्रेन.
  • बलसाड से 23 जनवरी को चलने वाली 09051 बलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन.
  • कोलकता से 27 जनवरी को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन.
  • डा. अम्बेडकर नगर से 28 जनवरी को चलने वाली 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल ट्रेन.

रेग्यूलेट कर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 जनवरी को 50 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 18 जनवरी को 105 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 90 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 01062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 29 जनवरी 40 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जनवरी को 30 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
  • 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी 27 जनवरी को 65 मिनट रेग्यूलेट कर चलाई जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.