पटना: बिहार में 6 जुलाई 2020 से सावन का माहिना शुरू होने वाला है. इस महिने में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा और जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों और शिवालयों में जाते हैं. कोरोना महामारी और मंदिरों में भक्तों की भीड़ को लेकर सभी शिवालयों को 4 अगस्त तक बंद कर दिया गया है.
बता दें कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमण और फैलाव को देखते हुए अनलॉक 2 में गृह मंत्रालय भारत सरकार और गृह विभाग बिहार सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें अत्यधिक संख्या में एक जगह काफी संख्या में लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
जलाभिषेक या कांवर यात्रा पर 4 अगस्त तक प्रतिबंध
इस निर्देश के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अपर जिला दंडाधिकारी सहित विधि व्यवस्था को पत्र निर्गत कर दिया है. उन्होंने सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने सावन माह के दौरान शिव मंदिरों जहां सावन माह में मेला, जलाभिषेक या कंवर यात्रा आदि का आयोजन होता है. उसे 4 अगस्त तक प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया है.
लोगों से घर पर ही पूजा पाठ करने की अपील
इसके साथ ही डीएम ने मंदिरों और शिवालयों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. वहीं, कोरोना महामारी को देखते हुए सावन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से घर पर ही पूजा-पाठ करने की अपील की.