पटनाः पालीगंज के निसरपुरा गांव के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दरोगा को टक्कर मार दी. जिससे दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद उग्र उपद्रवियों ने सड़क जाम कर जमकर तोड़-फोड़ की.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत कराया और गाड़ियों को जलाने से रोका. उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर करीब आधा दर्जन पुलिसवालों को घायल कर दिया. लोगों का उग्र रूप देख पुलिस बल को अपना वाहन छोड़कर भागना पड़ा. पुलिस के मौके से जाने के बाद लोगों ने पास खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए.
भीड़ को उग्र होता देख भारी संख्या में आए पुलिस बल ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत दरोगा की पहचान चंदौती गांव के विनोद कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दे दी है.
रानीतलाब थानाध्यक्ष इंदजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दे दी गई है. दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.