ETV Bharat / state

बिहार में 5 जगहों पर बनेंगे IT पार्क, राजधानी के डाकबंगला में दिसंबर से शुरू होगा काम - Modern Infrastructure

बिहार में कई सालों से जो आईटी पार्क को लेकर उम्मीद टूटती जा रही थी, अब उसकी पहल शुरू हो गई है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आईटी पार्क बनने से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. साथ ही इससे स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलेगा.

जीवेश मिश्रा
जीवेश मिश्रा
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 8:04 PM IST

पटना: बिहार के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने को लेकर के प्रदेश की पांच जगहों पर आईटी पार्क (IT Park) खोले जाने को लेकर पहल शुरू हो गई है. आईटी बेस्ड स्टार्टअप (IT Based Startup) और कुशल युवाओं को पलायन से रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा (Information Technology Minister Jivesh Mishra) ने यह प्रगतिशील कदम उठाया है. इसके तहत विषम परिस्थिति में भी युवाओं को अपने राज्य में विश्वस्तरीय सुविधाएं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Modern Infrastructure) प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में स्विट्जरलैंड की तर्ज पर स्किल डेवलपमेंट, हर जिले में बनेगा मेगा स्किल सेंटर: श्रम संसाधन मंत्री

बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि पटना के बीचों-बीच डाकबंगला चौराहे पर आईटी टावर के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई है. साथ ही बन्दरबागीचा के पास में आईटी टावर बनाया जाएगा. इस साल के अंत तक काम शुरू किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि पटना के डाकबंगला चौराहा पर आईटी टावर के निर्माण के लिए बेल्ट्रॉन को जिम्मा सौंपा गया है. बिहटा, राजगीर, दरभंगा और भागलपुर को आईटी पार्क में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर में आईटी पार्क भवन का निर्माण शुरू हो गया है. आईटी पार्क बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाएगा.

जीवेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल के कारण थोड़ी सी परेशानी तो जरूर हुई है. पिछली बार भी कोरोना महामारी के कारण राज्यों में जाकर वहां के मॉडल को नहीं देख सके. उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के रूप में दरभंगा और भागलपुर को विकसित किया जा रहा है. जिसके भवन का काम भी शुरू हो गया है.

मंत्री ने कहा कि नए तेवर नए केलवर के साथ आईटी पार्क को लेकर कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बिहार का आईटी भी देश के अंदर अपना नाम स्थापित करेगा. निवेशकों को लुभाने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के पास ऐसी चीज है, जो कि आईटी हब के रूप में विकसित हो सकता है. पूरे देश के अंदर बिहार के बच्चे इस इंडस्ट्री में आगे हैं. जब उनको बिहार के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था मिलेगी तो बिहार के युवाओं को अपने राज्य के अंदर काम करके आनंद मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ई-श्रमिक पोर्टल से बिहार के श्रमिकों को होगा फायदा: श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा

मैन पावर को लेकर उन्होंने कहा कि जो हम श्रम को संसाधन बना रहे हैं. बिहार के अंदर जो सबसे बड़ी ताकत है, वह हमारा मैन पावर है. अगर मैन पावर अन्य राज्यों से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सस्ता प्रोवाइड करवाएंगे तो इस राज्य को प्राथमिकता देंगे.

मंत्री ने कहा कि बिहार के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य है. बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख आइटी हब बनाना है. उन्होंने बताया कि आईटी कंपनियों आईटीईएस इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को कार्यालय स्थापित करने के लिए भी जगह दी जाएगी, जिससे कि राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर भी मिलेंगे.

आपको बता दें कि इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शानदार इमारत होगी. बिहटा और राजगीर आईटी पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है. आईटीआई पार्क को लेकर के देश के विशेषज्ञों के साथ भी लगातार विभाग विचार-विमर्श कर रहा है. बहुत जल्द राजगीर और बिहटा में भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

पटना: बिहार के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने को लेकर के प्रदेश की पांच जगहों पर आईटी पार्क (IT Park) खोले जाने को लेकर पहल शुरू हो गई है. आईटी बेस्ड स्टार्टअप (IT Based Startup) और कुशल युवाओं को पलायन से रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा (Information Technology Minister Jivesh Mishra) ने यह प्रगतिशील कदम उठाया है. इसके तहत विषम परिस्थिति में भी युवाओं को अपने राज्य में विश्वस्तरीय सुविधाएं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (Modern Infrastructure) प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में स्विट्जरलैंड की तर्ज पर स्किल डेवलपमेंट, हर जिले में बनेगा मेगा स्किल सेंटर: श्रम संसाधन मंत्री

बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि पटना के बीचों-बीच डाकबंगला चौराहे पर आईटी टावर के निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई है. साथ ही बन्दरबागीचा के पास में आईटी टावर बनाया जाएगा. इस साल के अंत तक काम शुरू किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि पटना के डाकबंगला चौराहा पर आईटी टावर के निर्माण के लिए बेल्ट्रॉन को जिम्मा सौंपा गया है. बिहटा, राजगीर, दरभंगा और भागलपुर को आईटी पार्क में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भागलपुर में आईटी पार्क भवन का निर्माण शुरू हो गया है. आईटी पार्क बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाएगा.

जीवेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल के कारण थोड़ी सी परेशानी तो जरूर हुई है. पिछली बार भी कोरोना महामारी के कारण राज्यों में जाकर वहां के मॉडल को नहीं देख सके. उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के रूप में दरभंगा और भागलपुर को विकसित किया जा रहा है. जिसके भवन का काम भी शुरू हो गया है.

मंत्री ने कहा कि नए तेवर नए केलवर के साथ आईटी पार्क को लेकर कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बिहार का आईटी भी देश के अंदर अपना नाम स्थापित करेगा. निवेशकों को लुभाने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के पास ऐसी चीज है, जो कि आईटी हब के रूप में विकसित हो सकता है. पूरे देश के अंदर बिहार के बच्चे इस इंडस्ट्री में आगे हैं. जब उनको बिहार के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवस्था मिलेगी तो बिहार के युवाओं को अपने राज्य के अंदर काम करके आनंद मिलेगा.

ये भी पढ़ें: ई-श्रमिक पोर्टल से बिहार के श्रमिकों को होगा फायदा: श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा

मैन पावर को लेकर उन्होंने कहा कि जो हम श्रम को संसाधन बना रहे हैं. बिहार के अंदर जो सबसे बड़ी ताकत है, वह हमारा मैन पावर है. अगर मैन पावर अन्य राज्यों से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सस्ता प्रोवाइड करवाएंगे तो इस राज्य को प्राथमिकता देंगे.

मंत्री ने कहा कि बिहार के आईटी सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य है. बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख आइटी हब बनाना है. उन्होंने बताया कि आईटी कंपनियों आईटीईएस इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को कार्यालय स्थापित करने के लिए भी जगह दी जाएगी, जिससे कि राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर भी मिलेंगे.

आपको बता दें कि इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शानदार इमारत होगी. बिहटा और राजगीर आईटी पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है. आईटीआई पार्क को लेकर के देश के विशेषज्ञों के साथ भी लगातार विभाग विचार-विमर्श कर रहा है. बहुत जल्द राजगीर और बिहटा में भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

Last Updated : Sep 2, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.