पटना: बिहार में क्वारंटीन सेटरों की संख्या अब धीरे-धीरे घट रही है. इसको लेकर सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों की संख्या घटकर 9797 हो गई है. जिसमें 3 लाख 26 हजार 655 लोग रह रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा एक सप्ताह में कोरोना जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 38 जिलों में की जाएगी.
4 करोड़ 93 लाख मानव दिवसों का सृजन
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि अभी 11 लाख 86 हजार 816 लोग क्वारंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों में अब तक 15 लाख 12 हजार 470 लोग आ चुके हैं. लेकिन, अब 3 लाख 26 हजार 656 लोग ही बचे हैं. अनुपम कुमार ने बताया कि सरकार रोजगार सृजन पर सबसे अधिक ध्यान दे रही है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 42 हजार योजनाओं के अंतर्गत 4 करोड़ 93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
उन्होंने आगे बताया कि 3 मई के बाद बिहार आने वाले लोगों में से 3,311 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538, हरियाणा से 295, उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127 और पश्चिम बंगाल से 113 लोग हैं. स्वास्थ्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि अभी 24 जिलों में कोरोना की जांच हो रही है. लेकिन, 1 सप्ताह के अंदर सभी 38 जिलों में जांच की व्यवस्था कर दी जाएगी.
इतनी राशि की हुई वसूली
वहीं, एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. अब तक 3787 वाहन जब्त किए गए हैं. इनसे 1 करोड़ 14 लाख, 70 हजार 300 राशि वसूल की गई है.