पटना: बिहार दिवस समारोह के मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industries Minister Samir Kumar Mahaseth) गांधी मैदान पहुंचे. जहां मंत्री ने विभाग के पवेलियन में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार स्टार्टअप के साथ उद्यमियों की हौसला अफजाई की. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार अपनी स्थापना का 111वीं वर्षगांठ मना रहा है. बिहार वंदन की भूमि है, बिहार का अतीत गौरवशाली है और भविष्य सुनहरा है. बिहार गौतम बुद्ध, महावीर और गुरु गोविंद सिंह की धरती है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 877 लाभुकों का चयन, पहली बार ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा फायदा
बिहार सरकार चला रही कई योजना: उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार विकास और समृद्धि की नई गाथा लिखने के लिए भी तत्पर है. जल-जीवन-हरियाली, हर घर नल का शुद्ध जल और बालिका पढ़ाओ जैसी योजनाओं में बिहार ने देश को दिशा दी है. बिहार राज्य को औद्योगिक निवेश के लिए सबसे उपयुक्त जगह बताते हुए मंत्री ने कहा कि बेहतरीन आधारभूत संरचना, समाज के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं ने देश का ध्यान बिहार की ओर आकृष्ट किया है. प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए 14 सौ करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है.
29 हजार युवाओं को सरकार ने दी सहायता: उद्योग मंत्री ने कहा कि युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत करीब 29 हजार युवाओं को 1450 करोड़ की राशि बिहार सरकार ने उपलब्ध कराई है. बिहार सरकार के प्रोत्साहन से ये युवा उद्यमी एक दिन बड़े बनेंगे, ऐसा विश्वास है. बिहार की तरक्की में युवा शक्ति का योगदान अहम रहेगा. उन्हें आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन से लेकर मार्केटिंग तक उनकी सहायता की जा रही है.
हर प्रकार की सुविधा दे रही सरकार: मंत्री ने कहा कि बिहार की स्टार्टअप नीति के बारे में बताते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि स्टार्टर उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत मैचिंग लोन, सीडफंड और कॉमन वर्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराई है. स्टार्टअप उद्यमियों के लिए पटना में दो जगहों पर बी-हब कॉमन वर्किंग स्पेस सह मोटिवेशन सेंटर बनाया गया है, जो अपने आप में अद्वितीय है. जहां पर हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. बता दें कि इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कई प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया.