पटना: देश की आर्थिक स्थिति पर राजद ने चिंता जाहिर की है. पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान में रोजगार करने वाले भी बेरोजगार हो रहे हैं. कई सेक्टरों में छटनी का दौर जारी है. जबकि सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि केंन्द्र सरकार को गिरती अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं है. देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है, निवेश निचले स्तर पर है. उन्होंने कहा कि बिगड़े आर्थिक हालात पर सरकार को गंभीरता से मंथन करनी चाहिए. संकट की स्थिति से निपटने के लिए विचार करना जरुरी है.
सभी सेक्टरों में मंदी का असर
तिवारी के मुताबिक हर क्षेत्र में मंदी ने व्यापक प्रभाव डाला है. कई सेक्टरों में छटनी का दौर जारी है. वहीं, बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. अकेले ऑटो सेक्टर में करीब 4 लाख लोग नौकरी गंवा चुके हैं. देश में निजी और सरकारी निवेश की भारी कमी है. सरकार की तरफ से सिर्फ घोषणाएं होती है. लेकिन पूरा करने के लिए राशि और साधन के बारे में नहीं बताती.
वादों पर खरा नहीं उतर रही सरकार
आर्थिक मंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए RJD उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जी रही है. देश का युवा बेरोजगार है. देश में आयी आर्थिक मंदी से देश के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. जबकि सरकार देश के अंदर बड़ा निवेश लाने में असफल रही है. मोदी सरकार पर हमला करते हुए तिवारी ने कहा कि सारे वादे धरे के धरे रह गए. सरकार प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार और किसानों की आमदनी बढ़ाने में असफल साबित हुई है.