पटना: भाजपा के बागी नेता और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार ने कहा कि मेरी जीत पक्की है. मुझे जनता पर भरोसा है.
अरुण कुमार ने दावा किया कि जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिला है. चुनाव में कड़ी टक्कर हुई, लेकिन उन्हें पता है कि जनता ने समर्थन दिया है. जीतने के बाद किस दल को समर्थन देंगे इस सवाल पर अरुण कुमार ने कहा कि इसका फैसला जनता के हाथ में है. जनता के कहने पर ही मैंने चुनाव लड़ा.
भाजपा ने काट दिया था टिकट
गौरतलब है कि अरुण कुमार का भाजपा ने टिकट काट दिया था. इसके बाद वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे. बिक्रम में भाजपा से अतुल कुमार और कांग्रेस से सिद्धार्थ मैदान में हैं.