बिहार: देश आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश के कौने-कौने में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांदी मैदान में तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. वहीं, उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने भी अपने-अपने जिलों में झंडा रोहण किया. बिहार में आज कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इस खबर में हम आपको प्रदेश भर में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023 : 'आजाद भारत में ही दूंगी बच्चे को जन्म'.. ऐसा था इस वीरांगना का अनोखा देश प्रेम
डीआरएम कार्यालय प्रांगण में झंडोतोलन: पटना के दानापुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय प्रांगण में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने परेड की सलामी ली एवं झंडोतोलन किया. इस मौके उन्होंने अपने संबोधन में रेल हुए विकास को गिनाते हुए पूर्व मध्य रेल के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बधाई दी. वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे रेलवे स्कूल के बच्चे और स्थानीय कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित लोगों का मनमोहन लिया. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयन्त कुमार चौधरी ने कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया. इस मौके डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों को स्वतंत्रता की बधाई देते हुए रेल की विकास पर जोड़ दिया है.
छपरा में मंत्री सुमित सिंह ने किया झंडोतोलन: छपरा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर उनकगे साथ सारण आयुक्त एन सर्वानन, डीआईजी विकास कुमार, सारण डीएम अमन समीर, एसपी डॉ गौरव मंगला और एसडीएम सदर उपस्थित रहे. झंडा फहराने के बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित किया और बिहार सरकार और जिले के उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. मंत्री ने कई लोगों को पुरस्कृत भी किया. जिसमें जिले में इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थियों, बेस्ट टीचर और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए व्यक्ति शामिल हैं. इसके साथ ही एक दिवंगत सैनिक की वृद्ध पत्नी को भी सम्मानित किया गया.
नालंदा जिलाधिकारी ने सोगरा स्कूल में फहराया तिरंगा: नालंदा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां डीएम शशांक शुभंकर ने राष्ट्रीयध्वज फहरा कर अमर शहीदों और भारत माता के वीर सपूतों को याद किया. इसके पूर्व उन्होंने नालंदा पुलिस के जवान के परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के लोगों के सहयोग से हर मुश्किलों का सामना करते हुए जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. अधिकारियों व आमजन मानस के सहयोग से राजगीर मलमास मेला में करीब 5 करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु इस मेला में आए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसी तरह सभी के सहयोग से हमलोग आगे बढ़ेंगे. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से डीएम और एसपी ने 60 फीट बोरवेल के गढ्ढे में गिरे 3 साल के बच्चे शिवम कुमार को सकुशल बाहर निकालने में सहयोग करनेवाले एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मियों को मुख्य मंच से प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके विधान परिषद रीना यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर निगम की महापौर अनिता कुमारी के अलावा कई लोग मौजूद थे.
मोतिहारी में मंत्री सुमित सिंह ने फहराया तिरंगा झंडा: पूर्वी चंपारण जिला में पूरे उत्साह के साथ आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. जिला के सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन किया गया. मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में हुआ. मद्य निषेध मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने गांधी मैदान में झंडात्तोलन किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली. मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में जिला में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. झंडात्तोलन के बाद लोगों कोसंबोधित करते हुए मद्य निषेध मंत्री व प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने सरकार द्वारा चलायी जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह सरकार आपकी है. आप सरकार और अपने जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं. राज्य में रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. विभिन्न विभागों में नई भर्तियां हुई हैं. सरकार ने युवाओं को दस लाख नौकरियां देने की बात कही है. राज्य में शिक्षा,स्वास्थ्य और पुलिस के अलावा अन्य विभागों में वैकेंसियां निकल रही है. पूर्वी चंपारण जिला में भी युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरियों के अलावा रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.
गोपालगंज में रामानंद यादव ने फहराया तिरंगा: गोपालगंज जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विभिन्न जगहों पर शान से तिरंगा झंडा को फहराकर झंडे की सलामी दी गई. साथ ही एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई. मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने मिंज स्टेडियम में तिरंगा झंडा फरार कर सलामी दी. वहीं परेड में शामिल आठ पलाटुनो को मंत्री जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. मंत्री रामानंद यादव ने मिंज स्टेडियम के समारोह में झंडोत्तोलन कर वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए वहां उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी साथ ही आपसी मेल मिलाप बनाकर जीवन में आगे बढ़ने के तरीकों को बताया. उन्होंने इस मौके पर सरकार के उपलब्धियों का बखान किया.
पूर्णिया में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फहराया तिरंगा: पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में शहरवासियों की खचाखच भीड़ देखने को मिली. मंत्री विजय चौधरी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचकर लोक अभिनंदन स्वीकार करते हुए झंडोत्तोलन किया. वहीं कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया. स्टेडियम में पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूर्णिया के जिलाधिकारी नगर आयुक्त सांसद विधायक नगर निगम मेयर के अलावा स्टेडियम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिले के इतिहास की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिला देश के प्राचीनतम जिलों में एक है.
सहरसा में जिलाधिकारी ने किया झंडोतोलन: सहरसा में भी स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. मुख्य समारोह का आयोजन सहरसा स्टेडियम में किया गया था, जहां जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने ध्वजारोहण किया और फिर झंडे को सलामी दी. बाद में डीएम ने परेड की भी सलामी ली. मौके पर डीएम के साथ एसपी सहित अन्य अधिकारी, कर्मी जनप्रतिनिधि सहित आमजन भी मौजूद रहे. वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों को जहां 77वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने कहा कि आज का दिन देश को स्वतंत्र कराने कराने में अपनी कुर्बानी देने वालों को याद करने का दिन है.
सीतामढ़ी में थंडोतोलन कार्यक्रम: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माधोपुर रोशन के महादलित टोले में महादलित रामदयाल के साथ सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने झंडोतोलन किया. वही मौके पर मौजूद महादलित बस्ती के लोगों ने सदर एसडीओ के पास अपनी समस्याएं रखी. एसडीओ ने सभी के समस्याओं का समाधान करने की बात कही.