पटना: बिहार और झारखंड में 18000 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा जमा किए. आयकर विभाग के नोटिस के बावजूद लोगों ने अब तक जवाब नहीं दिया. विभाग उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का मन बना रहा है.
जिन लोगों ने टैक्स नहीं जमा किया हैं, उनके खिलाफ आयकर विभाग कड़ी कार्रवाई के मूड में है. खासतौर पर ऐसे लोग रडार पर हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने अकाउंट में लाखों रुपए जमा किए और नोटिस भेजने के बावजूद विभाग को जवाब नहीं भेजा. झारखंड में ऐसे 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, 31 मार्च तक रिटर्न भरने और 15 मार्च तक एडवांस रिटर्न भरने की अंतिम तारीख तय की गई है.
इतने लोगों ने भरा टैक्स
बिहार और झारखंड के आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने बताया कि हमें कुल 14972 करोड़ रुपए का टारगेट मिला था, जिसमें 9473 करोड़ रुपये टैक्स वसूला जा सका है. कुल 252 करोड़ की टैक्स चोरी को विभाग ने पकड़ा है. आयकर आयुक्त ने ये भी बताया कि बिहार झारखंड में कुल 18.25 लाख लोग टैक्स रिटर्न भरते हैं. बिहार में कुल 13.11 और झारखंड में 5.74 लाख लोग रिटर्न फाइल करते हैं.
बड़ी कार्रवाई करेगा विभाग
अब तक 60 सरकारी ऑफिस को भी टीडीएस काटने के मामले में अनियमितता बरतने को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है. विभाग उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का मन बना रहा है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.