पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा में डेंटल कॉलेज का उद्घाटन (Inauguration of Dental College in Nalanda) करेंगे. 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज को बनाया गया है. जिसमें एकेडमिक भवन-17300 वर्ग मीटर और अस्पताल- 8964 वर्ग मीटर में बनाया गया है. डेंटल कालेज एवं अस्पताल 100 बेड का है. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
![410 करोड़ की लागत से बना डेंटल कॉलेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17180424_tao.jpg)
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक के बाद लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
नालंदा में डेंटल कॉलेज का उद्घाटन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 में डेंटल कॉलेज की नींव रखी थी. डेंटल कांउसिल ऑफ इंडिया के मानक के मुताबिक यहां प्रतिवर्ष 100 स्टूडेंट्स का एडमिशन होना है. प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागों के भवन, लेक्चर थिएटर, केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला एवं आडिटोरियम का निर्माण किया गया है. यहां आधुनिक दंत चिकित्सा की सुविधा मिलेंगी. इसके अलावा हॉस्टल भी छात्र छात्रों के लिए बनाया गया है नर्स और डॉक्टर के लिए क्वार्टर की भी व्यवस्था है.
410 करोड़ की लागत से बना डेंटल कॉलेज: नालंदा के रहुई प्रखंड के भागन बीघा में 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बन रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को रहुई प्रखंड स्थित डेंटल कॉलेज पहुंचकर अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ उद्घाटन को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीने के अंदर इस डेंटल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना है, ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके. इसके अलावा अन्य बिल्डिंगों को सेंट्रलाइज्ड एसी से जोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नालंदा सदर अस्पताल में फर्श पर घंटों तड़पता रहा मरीज, कोई सुध लेने वाला नहीं दिखा