पटना: अब तक एनएमसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार की बरामदगी नहीं होने से आईएमए में नाराजगी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि डॉक्टर की खोजबीन मामले में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. डॉक्टर की बरामदगी की मांग को लेकर एसोशिएसन के सदस्य राज्य भर में अपने कार्यस्थल पर काला बैच लगाकर काम करेंगे. इसके बाद रविवार को इस प्रदर्शन को और तेज करेंगे.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: डाॅक्टर संजय की तलाश में NDRF की टीम, BJP बोली..'90 के दशक में लौटा बिहार'
डॉ संजय के अपहरण की आशंका: एनएमसीएच के फार्माकोलॉजी विभाग के हेड डॉ संजय कुमार की तलाशी काफी दिनों से चल रही है. कहीं कोई तलाशी के बाद भी नहीं मिलने से आशंका है कि डॉ संजय का अपहरण किया गया है. जबकि परिजनों ने नजदीकी थाने में डॉक्टर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि गंगा नदी के उपर पुल पर डॉ संजय की कार और मोबाइल बरामद होने के बाद और भी कई तरह के आशंका जताई जा रही है.
परिजनों के पास फिरौती का नहीं आया कॉल: इस मामले में अभी तक डॉक्टर के परिवार वालों के पास किसी तरह का कोई कॉल अभी तक नहीं आया है. जिसके मुताबिक किसी तरह की कोई फिरौती की मांग की जाए. जबकि दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद के अनुसार उनकी बिहार डीजीपी आरएस भट्टी से इस मामले में बातचीत हुई है. उनके अनुसार डॉक्टर संजय को सकुशल बरामद करने का आश्वासन मिला है.
"डॉक्टर के खोजबीन मामले में प्रशासन ने अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं की है. इसके खिलाफ पूरा एसोशिएसन राज्य भर में अपने कार्यस्थल पर काला बैच लगाकर काम करेंगे. चाहे वे लोग सरकारी या फिर गैर सरकारी काम करे"- आईएमए