ETV Bharat / state

अब बाबा रामदेव पर बिहार के हर जिले में होगी FIR, जानें क्यों..

पटना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में बाबा रामदेव पर सभी जिलों में स्थानीय शाखाओं की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 6:16 PM IST

पटना: बाबा रामदेव की एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए बयान के बाद से आयुर्वेद वर्सेस एलोपैथ की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. एलोपैथिक चिकित्सक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार (Indian Medical Association) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. सहजानंगद प्रसाद सिंह, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Black Day: डॉक्टरों ने बाबा रामदेव का काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग

बैठक में कई प्रस्ताव पारित
बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. आईएमए बिहार की तरफ से निर्णय लिया गया कि राज्य के विभिन्न आईएमए शाखाओं के सदस्यों द्वारा उनके जिले में बाबा रामदेव पर एलोपैथी दवाओं को लेकर भ्रम फैलाये जाने के विरोध में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 शहीद फंड के दान कर्ताओं को आइएमए ने धन्यवाद दिया और अधिक से अधिक दान करने का अनुरोध भी किया.

शहीद फंड से दिया गया 10 लाख का चेक
बैठक में आईएमए ने अपनी प्रतिबद्धता जतायी गयी. साथ ही कहा गया कि सभी चिकित्सकों को राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय बीमा योजना के अंतर्गत अनुदान दिए जाने के लिए आइएमए बिहार हर संभव प्रयास करेगा. साथ ही इस बैठक में शहीद चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर की पत्नी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुगंधि कुमारी को राष्ट्रीय आईएमए कोविड-19 शहीद फंड से 10 लाख का चेक अनुदान स्वरूप सौंपा गया.

पटना: बाबा रामदेव की एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए बयान के बाद से आयुर्वेद वर्सेस एलोपैथ की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. एलोपैथिक चिकित्सक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार (Indian Medical Association) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. सहजानंगद प्रसाद सिंह, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें- Black Day: डॉक्टरों ने बाबा रामदेव का काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग

बैठक में कई प्रस्ताव पारित
बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. आईएमए बिहार की तरफ से निर्णय लिया गया कि राज्य के विभिन्न आईएमए शाखाओं के सदस्यों द्वारा उनके जिले में बाबा रामदेव पर एलोपैथी दवाओं को लेकर भ्रम फैलाये जाने के विरोध में एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 शहीद फंड के दान कर्ताओं को आइएमए ने धन्यवाद दिया और अधिक से अधिक दान करने का अनुरोध भी किया.

शहीद फंड से दिया गया 10 लाख का चेक
बैठक में आईएमए ने अपनी प्रतिबद्धता जतायी गयी. साथ ही कहा गया कि सभी चिकित्सकों को राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय बीमा योजना के अंतर्गत अनुदान दिए जाने के लिए आइएमए बिहार हर संभव प्रयास करेगा. साथ ही इस बैठक में शहीद चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर की पत्नी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुगंधि कुमारी को राष्ट्रीय आईएमए कोविड-19 शहीद फंड से 10 लाख का चेक अनुदान स्वरूप सौंपा गया.

Last Updated : Jun 6, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.