पटनाः बिहार में चल रहे मदरसों पर सरकार तल्ख है. यहां जितने भी मदरसा शिक्षा बोर्ड कागज पर चल रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके अलावा जो आय से अधिक संपत्ति कमा चुके हैं, उन पर भी गाज गिरनी तय है.
दरअसल, राज्य में मदरसा शिक्षा बोर्ड के गठन के बाद कई फर्जी तरीके से मदरसे चल रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिलने लगे हैं. बोर्ड के सदस्य तुफैल कादरी ने गड़बड़ करने वाले लोगों को चेतावनी दी है. साथ ही सावधान रहने को कहा है. क्योंकि अब उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.
मदरसे के नाम पर पैसों की निकासी
तुफैल कादरी ने कहा कि बिहार में बहुत सारे मदरसे ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं. उनके नाम पर पैसों की निकासी हो रही है. सरकारी पैसे का बंदरबांट भी हो रहा है. लेकिन अब फर्जी तरीके से चल रहे मदरसों के खिलाफ मदरसा शिक्षा बोर्ड कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है