पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला राजधानी के गुलजारबाग स्टेशन का है. यहां दो महिला समेत एक पुरुष शराब की बड़ी खेप के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 3 से गिरफ्तार किए गए हैं.
दो महिला एक पुरुष गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से दो महिला और एक पुरुष राजगीर पैसेंजर से एक बड़ा बैग लेकर उतरे. इसके बाद महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी, शक के आधार पर इनका पीछा किया गया. जिसके बाद शराब की बरामदगी के बाद दो महिला और साथी पुरुष को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- जहानाबादः भूमि विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या
210 बोतल शराब बरामद
गुलजारबाग रेल जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दो महिला और एक पुरुष ट्रेन के माध्यम से शराब की सप्लाई कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के पास से 210 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.