पटना: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना (Indian Institute of Technology Patna) के नौवे दीक्षांत समारोह का आयोजन सात दिसंबर को आईआईटी पटना के बिहटा कैंपस में किया जाएगा. आईआईटी पटना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी के मेंबर और एडवर्ब टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Adverb Technology Private Limited) के चेयरमैन जलज ए. दानी होंगे. जलज दानी एशियन पेंट्स के को-प्रमोटर भी है साथ ही आईआईएम तिरुचिरापल्ली के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
पढ़ेंः पटना विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह, 60% गोल्ड मेडल पर छात्राओं का कब्जा
गेस्ट ऑफ ऑनर रहेंगे DRDO सचिव: दीक्षांत समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सचिव डॉक्टर जी. सतीश रेड्डी होंगे. डॉक्टर रेड्डी भारत सरकार के रक्षा मंत्री के साइंटिफिक सलाहकार भी हैं. इस दीक्षांत समारोह में आईआईटी पटना के 500 से ज्यादा छात्रों को बीटेक, एमटेक और पीएचडी डिग्री प्रदान की जाएगी.
25 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन: डिग्री हासिल करने वालों को 25 नवंबर तक अपना दीक्षांत समारोह का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना होगा. 6 दिसंबर को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया जाएगा. इस दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है. इसके तहत छात्रों को उजला कुर्ता और उजला पजामा धारण करना होगा. वही छात्राओं के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं. छात्राएं सफेद सूती कुर्ता या फिर गोल्डन थीन बॉर्डर वाली साड़ी को पहन सकती हैं.
पढ़ें-पटना: IIT का 7वां दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे