पटना: संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के अनुसार दहेज रोकथाम के लिये कानून होने के बावजूद भी भारत में महिला हत्याओं के मामले बड़ी संख्या में दहेज हत्या से जुड़े हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के दनियावां थाना क्षेत्र के अराई गांव से देखने को मिला है. जहां दहेज की मांग को पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
चार साल पहले हुई थी शादी
अंकिता की शादी चार साल पहले मृत्युंजय नामक युवक के साथ किया गया था. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा था. इसके बाद मृत्युंजय का पैसों के प्रति लोभ बढ़ता गया. उसका लोभ तब तक बढ़ता गया जब तक अंकिता की हत्या नहीं कर दिया.
मुंह दबाकर हत्या
पति मृत्युंजय ने अंकिता का तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अंकिता को ठिकाने लगाने जा ही रहा था कि ग्रामीण इसका विरोध करने लगे. वहीं ग्रामीणों ने इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक महिला के परिजनों ने दहेज पड़तारना का मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.