ETV Bharat / state

पटनाः देवर के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को दी जहर, हुई मौत

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:53 PM IST

एसआई सुदर्शन झा ने बताया कि महिला की मौत जहर से हुई है. शव जमीन के नीचे से बरामद किया गया. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Patna
Patna

पटनाः जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के पेयपुरा कला गांव में एक शख्स ने पत्नी को जहर देकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गांव में ही घर से कुछ दूरी पर दफना दिया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को जमीन के नीचे से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल महिला शाम में घर में अपने देवर को खाना दे रही थी. तभी उसका पति देवर के साथ अनैतिक संबंध होने का आरोप लगाकर उसे पीटने गला. फिर रात में उसे जहर दे दिया. घटना की जानकारी मृतक के देवर ने उसके पिता को दी.

6 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता अरवल जिले के कलोपुर निवासी बाबू चंद मांझी पेयपुरा कला गांव पहुंचे और थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है. मृतक के पिता ने बताया कि 6 साल पहले बेटी की शादी बली मांझी से कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसआई सुदर्शन झा ने बताया कि महिला की मौत जहर से हुई है. शव जमीन के नीचे से बरामद किया गया. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है और बली मांझी की तलाश की जा रही है.

पटनाः जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के पेयपुरा कला गांव में एक शख्स ने पत्नी को जहर देकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गांव में ही घर से कुछ दूरी पर दफना दिया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को जमीन के नीचे से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल महिला शाम में घर में अपने देवर को खाना दे रही थी. तभी उसका पति देवर के साथ अनैतिक संबंध होने का आरोप लगाकर उसे पीटने गला. फिर रात में उसे जहर दे दिया. घटना की जानकारी मृतक के देवर ने उसके पिता को दी.

6 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता अरवल जिले के कलोपुर निवासी बाबू चंद मांझी पेयपुरा कला गांव पहुंचे और थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है. मृतक के पिता ने बताया कि 6 साल पहले बेटी की शादी बली मांझी से कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
एसआई सुदर्शन झा ने बताया कि महिला की मौत जहर से हुई है. शव जमीन के नीचे से बरामद किया गया. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस छानबीन में जुटी है और बली मांझी की तलाश की जा रही है.

Intro:घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की जहर खिलाकर हत्या कर शव को छिपाने के लिये मिट्टी में दबा कर फरार होगया ,पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ।


Body:पटना जिला के पालीगंज थाना अंतर्गत पेयपुरा कला गांव में एक पति ने अपनी पत्नी कारी देवी को जहर खिलाकर हत्या कर को शव को ठिकाना लगाने के लिये देर रात गांव के बाधार में जमीन में गढ़ा खड़ कर शव को छिपा कर फरार होगया ।
वही मृतका के देवर ने मायके वालो को हत्या करने का जानकारी दिया ,जानकारी के बाद मायके के परिवार ने गांव बेटी के घर पहुँचा तो बेटी को नही देख पालीगंज थाना पहुँच कर बेटी के हत्या करने का शिकायत किया ।
वही पुलिस ने परिजन के सहयोग से त्वरित करवाई करते हुये गांव के बाधार से महिला की मिट्टी से दबे शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया ,।
मृतका के पिता अरवल जिला अंतर्गत प्रसबीघा थाना के कलोपुर गांव निवासी बाबू चंद मांझी ने बताया की लगभग 6 वर्ष पूर्व पेयपुरा कला गांव निवासी बली मांझी के साथ अपनी बेटी कारी देवी का किया था,उन्होंने बताया की कुछ साल के बाद बेटी को प्रताड़ित कर मारपीट करता था जिसके जानकारी मिलने के बाद बेटी के पास पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से समझाकर विवाद को सुलझाया गया था ,बताया की कल देर शाम को अपने देवर को खाना दे रही थी इसी बीच पत्नी को अनैतिक सम्बन्ध होने के आरोप लगा कर पिटाई करने लगा वही रात को जहर देकर हमारी बेटी को हत्या कर जमीन में शव को गाड़ दिया ,उन्होंने बताया की पति बली मांझी पर बेटी की हत्या करने का केस दर्ज कराया है ।

वही पालीगंज थाना के SI सुदर्शन झा ने बताया की मृतका के पिता ने थाना में शिकायत किया कि मेरे बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है ,उसके बाद उसके साथ पुलिस बल के साथ पेयपुरा कला गांव में लोगो से पूछताछ करने के बाद जानकारी मिला की गांव से दूर बाधार में गढ़ा खद कर शव को उसी में दबा दिया है जिसे वहा पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है ।


Conclusion:पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर शिव शंकर ने बताया कि पालीगंज पुलिस और मृतका का पिता ने महिला का शव को पोस्मार्टम करने के लिये लाया गया था ,जिसके बाद शव को पोस्मार्टम कर दिया गया है ,उन्होंने बताया कि प्रथम दीर्ष्टया लग रहा है कि जहर से ही मौत हुआ है लेकिन सैम्पल बिसरा जांच के लिए रिजर्व कर पटना लैब में भेज दिया गया है ,रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा अस्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुआ है ।
बाइट
1मृतका के पिता (बाबू चंद मांझी)
2SI पालीगंज(सुदर्शन झा)
3डॉक्टर(शिव शंकर)
4पी टी सी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.