पटना (बाढ़): राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने रची अपने ही अपहरण की झूठी साजिश
बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एनटीपीसी थाने के राइस गांव निवासी पप्पू कुमार बाढ़ शहर के मीरमुहला में पत्नी के साथ रहता है. गत 2 जनवरी को उसकी पत्नी सुनीता देवी ने बाढ़ थाने को सूचना दी थी की उसका पति बोरिंग गाड़ने का कार्य करता है और गत 31 दिसंबर को पति बकाया पैसा लाने के लिए मददपुर गया था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली जानकारी
इसके बाद पप्पू ने 4 दिसंबर को पत्नी को फोन किया कि अपराधियों ने उसका अपहरण कर दियारे लेकर चले गए हैं. पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने जब उससे संपर्क किया तब उसने झुठी कहानी गढ़ कर पुलिस को भी भ्रमित कर दिया. बाढ़ पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद नवगछिया पुलिस ने अपह्रत की बरामदगी के लिए दियारे में छापेमारी करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.
नवगछिया में मिला आरोपी पति
थानाध्यक्ष संजीत के नेतृत्व पुलिस टीम नवगछिया पहुंची. दियारा क्षेत्रों में धड़पकड़ के बाद पुलिस को जानकारी मिली की पप्पु दियारे में अपने लोगों के साथ रह रहा था. असल में उसने पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए अपहरण का नाटक किया था. थानाध्यक्ष का कहना है कि पप्पू अपहरण किए जाने का नाटक रच कर कहीं भाग जाने की फिराक में था ताकि पत्नी से मुक्ति मिल सके, लेकिन अपने रचे साजिश में वह खुद फंस गया.