पटना: जिले के भादौर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बेलदरिया गांव में अखिलेश महतो नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतका का नाम रूबी देवी बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
ये भी पढ़ें : कटिहार में बुर्जुग की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गंभीर चोट आने से हो गई मौत
अखिलेश महतो ने आपसी विवाद के कारण गुस्से में आकर पत्नी के माथे पर लोहे की पटरी से प्रहार कर दिया. जिससे माथे पर गंभीर चोट आने के साथ-साथ बहुत खून बहने लगा. जिसके चलते घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
घटना की सूचना पाकर भादौर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामले में पूछताछ कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.