पटनाः राजधानी के एम्स में कोरोना वैक्सीन के मानव शरीर पर ट्रायल की प्रक्रिया शुरु हो गई है. प्रथम चरण में 10 लोगों पर इसका परीक्षण हो रहा है. पहले चयनित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसकी रिपोर्ट आने के बाद अगले चरण में उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा.
रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद
सब कुछ ठीक रहने पर जांच किए गए लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. वैक्सीन कुल 50 लोगों पर ट्रायल किया जाना है. ट्रायल के लिए एक सौ से अधिक लोगों ने अपना नाम दिया था. यह ट्रायल 18 से 55 वर्ष की बीच के उम्र के लोगों पर किया जा रहा है.
दिया जायेगा वैक्सीन का तीन डोज
पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जिनकी रिपोर्ट सही रहेगी, उन्हें ही वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. पहला डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम दो से तीन घंटे उन्हें अपनी निगरानी में रखेगी. फिर उन्हें घर भेज देगी. कुछ-कुछ दिन के अंतराल के बाद उन्हें वैक्सीन का कुल तीन डोज दिया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का कहर जारी, एम्स में भर्ती 1 डॉक्टर और वकील समेत 9 की मौत
अच्छे परिणाम के इंतेजार में लोग
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के समय मे लोगों को इस वैक्सीन को लेकर काफी आस है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस वैक्सीन के अच्छे परिणाम के इंतेजार में हैं. यही कारण है कि ट्रायल के लिए भी जब लोगों को बुलाया गया तो काफी संख्या में लोगों ने इसमें रुचि दिखायी. अब देखने वाली बात होगी की यह वैक्सीन कितना कारगर होती है.