पटना: आग ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पीएचईडी कैंपस में रहे लोगों का सबकुछ तबाह कर दिया. किसी की बेटी की शादी का सारा सामान जलकर खाक हो गया तो किसी की गाड़ी जल गई. घर-बार आग में स्वाहा हो चुके लोगों का हाल जानने ईटीवी भारत की टीम शिविर में पहुंची. पीड़ितों ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि हमारा सबकुछ आग में जल गया है. अब आगे की जिंदगी कैसे गुजारेंग कुछ समझ नहीं आ रहा. हालांकि जिला प्रशासन ने सिर छुपाने और खाने-पीने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था से सभी को बड़ी राहत मिली है.
पढ़ें- Chapra News:छपरा में आग का तांडव, फसल समेत कई घर जलकर राख
'शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में अगलगी की घटना ': अगलगी में 200-300 घर जलकर खाक हो गए. जिला प्रशासन की ओर से पीड़ितों को खाना दिया जा रहा है. ऐसे ही एक पीड़ित ने कहा कि "खाने की व्यवस्था अच्छी है. जो नुकसान हो गया उसके लिए क्या कर सकते हैं. जो बीत गया वो कल कैसे आएगा. आग कैसे लगी हमें नहीं पता. बड़ी संख्या में महिलाएं भी राहत शिविर में मौजूद हैं."
हमारा ही नहीं बल्कि सबों का सबकुछ जल गया है. कुछ नहीं बचा है. खाना का इंतजाम अच्छा है.- पीड़ित
सब जल गया. पैसा गहना सब जल गया. बेटी की शादी के लिए गहना पैसा सब रखे थे. आग में सब स्वाहा हो गया. हम अब क्या करेंगे. गाय जल गयी.- पीड़ित
दो गाड़ी जल गए. मेरे पापा साइकिल से दूध बांटते हैं, साइकिल भी जल गई. अब कुछ नहीं बचा. गहना पैसा सब जल गया. एक चांदी का पायल गला हुआ मिला है.-पीड़ित
सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिविर: वहीं अगलगी की घटना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा काफी अच्छी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं, जिसमें सभी लोगों के लिए खाने-पीने और रहने का इंतजाम किया गया है. खाने में चावल दाल और सब्जी, सोने के लिए दरी और टेंट की भी व्यवस्था कर दी गई है ताकि जिनका आशियाना उजड़ा है उन्हें कुछ सुकून मिल सके. सभी लोगों को सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में रखा गया है.
200 घर जलकर खाक: समाजसेवी भीम कुमार के नेतृत्व में यह सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने साफ तौर से बताया है कि इस भीषण अगलगी की घटना में लगभग डेढ़ से 200 घर जलकर खाक हो गए हैं. लोग आसमान के नीचे आ गए हैं. वहीं लगभग 30 मवेशी जलकर खाक हो गए हैं. कई लोगों का रोजी रोजगार मवेशी ही थे.
"लोगों का सब जलकर खाक हो गया. हालांकि अगलगी में किसी व्यक्ति की क्षति नहीं हुई है लेकिन आशियाना उजड़ गए. लोग बेघर हो गए हैं.. जिला प्रशासन के साथ ही पुलिसकर्मी भी यहां तैनात कर दिए गए हैं. लोगों के खाने के लिए चावल, दाल और सब्जी की व्यवस्था है.सोने के लिए टेंट पंडाल और दरी की व्यवस्था की गई है."-भीम कुमार,समाजसेवी