पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी बाजार स्थित चरखा स्कूल के समीप एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर से आग पर किसी तरह काबू पाने की कोशिश की गयी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: ...तो क्या आज एक बार फिर विधानमंडल में बवाल का जुड़ेगा नया अध्याय!
पहले कूलर में लगी आग
घटना को लेकर पीड़ित अमित कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण पहले कूलर में आग लगी. देखते ही देखते आग पूरे कमरे में लग गई.
ये भी पढ़ें: बोले NDA नेता, RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
लाखों का सामान जलकर राख
इस अगलगी की घटना में घर में रखा कूलर, पलंग समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया है. बता दें कि इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात सामने आ रही है.