ETV Bharat / state

Holi 2023: 'परदेसिया ला चीठिया लिखावे गोरिया...' मनीषा श्रीवास्तव होली गीत से मचाएगी धमाल - Etv Bharat Bihar

बिहार में होली इसबार धूमधाम से मनाई जाएगी. अभी से लोग होली के रंग में डूबने लगे हैं. बाजार से लेकर गांव में होली गीत धूम मचा रहा है. बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव के होली गीत भी खूब धूम मचा रहा है. आइए सुनते हैं मनीषा से होली गीत. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 6:31 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 6:42 AM IST

बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव

पटनाः बिहार में होली की तैयारी जोरों पर है. होली का रंग अभी से लोगों पर चढ़ने लगा है. लगातार होली मिलन समारोह से बाजार में धूम मची है. रंग-गुलाल उड़ाने का दौर शुरू हो गया है. होली मिलन समारोह में होली गीत चार चांद लगा रहे हैं. होली में पारंपरिक गानों का विशेष महत्व होता है, चाहे दौर कितना भी नया क्यों न हो. चारों तरफ होली के नए गीतों के साथ पारंपरिक गीत भी खूब बज रहे हैं. इन गीतों से ही पता चल जा रहा है कि फाग सभी पर चढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Holi 2023: पीयू में छात्र संघ का होली मिलन, छात्र-छात्राओं ने होली गीतों पर जमकर की मस्ती, खूब उड़े गुलाल

मनीषा श्रीवास्तव के गानेः बिहार में होली गीत को लेकर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव काफी फेमस हैं. मनीषा के अनुसार होली के गानों की बात करें तो हर राग में होली के गाने उपलब्ध हैं. शृंगार रस, वैराग रस और भक्ति रस में होली गीत हैं. यह गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. एक प्रसिद्ध पारंपरिक होली गीत है, जिसमें शिव बनारस के घाट पर होली खेलते हैं. 'खेले मसाने में होली.. दिगंबर, अरे खेले मसाने में होली…भूत पिचास बटोरी दिगंबर, खेले मसाने में होली... लखि सुंदर फागुनी छटा के, मन से रंग गुलाल हटाके, चिता भस्म भर झोड़ी दिगंबर, खेलें मसाने में होली.

पुलिस की सख्ती सराहनीयः शृंगार रस में मनीषा का नया गाना आया है. 'परदेसिया ला चीठिया लिखावे गोरिया, परदेसिया…जब परदेसिया नगर बीच आयो, ए हो लाले लाले धोतिया रंगावे गोरिया, परदेसिया…' होली के समय हल्की छेड़-छाड़ वाले गाना भी खूब बजते हैं चाहे 'गोरिया करके सिंगार हो' या 'रंग बरसे भींगे चुनरवाली'. मनीषा ने बताया कि कई लोग होली में कुछ भी गाने के चक्कर में अश्लील और अमर्यादित गाना गा रहे हैं. ऐसे गाने को लेकर बिहार पुलिस का जो भी दिशा-निर्देश आया है वह सराहनीय है.

अश्लील गाना पर लगे रोकः मनीषा ने कहा कि यह निर्णय पहले हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर कोई अश्लील और गाली गलौज गाकर व्यूज बटोरने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे लोगों को तुरंत रिपोर्ट करें. एक आम नागरिक, आम भोजपुरी प्रशंसक होने के नाते अपना दायित्व निर्वहन करें ताकि ऐसे वीडियो वायरल होने से पहले ही उन पर लगाम लग जाए.

"होली को लेकर चारों ओर खूब उत्साह नजर आ रहा है. इस बार होली में कोरोना जैसा कोई खतरा नहीं है. इसलिए होली मनाने को लेकर लोगों में उत्साह है. होली गीत गाकर होली मना रहे हैं. होली मिलन में होली के गाने रंग गुलाल उड़ाते हुए नृत्य और फिर पुआ पकवान का स्वाद, होली के जायके को बढ़ा रहे हैं और लोग होली का आनंद ले रहीं हैं." -मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका

बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव

पटनाः बिहार में होली की तैयारी जोरों पर है. होली का रंग अभी से लोगों पर चढ़ने लगा है. लगातार होली मिलन समारोह से बाजार में धूम मची है. रंग-गुलाल उड़ाने का दौर शुरू हो गया है. होली मिलन समारोह में होली गीत चार चांद लगा रहे हैं. होली में पारंपरिक गानों का विशेष महत्व होता है, चाहे दौर कितना भी नया क्यों न हो. चारों तरफ होली के नए गीतों के साथ पारंपरिक गीत भी खूब बज रहे हैं. इन गीतों से ही पता चल जा रहा है कि फाग सभी पर चढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Holi 2023: पीयू में छात्र संघ का होली मिलन, छात्र-छात्राओं ने होली गीतों पर जमकर की मस्ती, खूब उड़े गुलाल

मनीषा श्रीवास्तव के गानेः बिहार में होली गीत को लेकर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव काफी फेमस हैं. मनीषा के अनुसार होली के गानों की बात करें तो हर राग में होली के गाने उपलब्ध हैं. शृंगार रस, वैराग रस और भक्ति रस में होली गीत हैं. यह गीत लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. एक प्रसिद्ध पारंपरिक होली गीत है, जिसमें शिव बनारस के घाट पर होली खेलते हैं. 'खेले मसाने में होली.. दिगंबर, अरे खेले मसाने में होली…भूत पिचास बटोरी दिगंबर, खेले मसाने में होली... लखि सुंदर फागुनी छटा के, मन से रंग गुलाल हटाके, चिता भस्म भर झोड़ी दिगंबर, खेलें मसाने में होली.

पुलिस की सख्ती सराहनीयः शृंगार रस में मनीषा का नया गाना आया है. 'परदेसिया ला चीठिया लिखावे गोरिया, परदेसिया…जब परदेसिया नगर बीच आयो, ए हो लाले लाले धोतिया रंगावे गोरिया, परदेसिया…' होली के समय हल्की छेड़-छाड़ वाले गाना भी खूब बजते हैं चाहे 'गोरिया करके सिंगार हो' या 'रंग बरसे भींगे चुनरवाली'. मनीषा ने बताया कि कई लोग होली में कुछ भी गाने के चक्कर में अश्लील और अमर्यादित गाना गा रहे हैं. ऐसे गाने को लेकर बिहार पुलिस का जो भी दिशा-निर्देश आया है वह सराहनीय है.

अश्लील गाना पर लगे रोकः मनीषा ने कहा कि यह निर्णय पहले हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर कोई अश्लील और गाली गलौज गाकर व्यूज बटोरने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे लोगों को तुरंत रिपोर्ट करें. एक आम नागरिक, आम भोजपुरी प्रशंसक होने के नाते अपना दायित्व निर्वहन करें ताकि ऐसे वीडियो वायरल होने से पहले ही उन पर लगाम लग जाए.

"होली को लेकर चारों ओर खूब उत्साह नजर आ रहा है. इस बार होली में कोरोना जैसा कोई खतरा नहीं है. इसलिए होली मनाने को लेकर लोगों में उत्साह है. होली गीत गाकर होली मना रहे हैं. होली मिलन में होली के गाने रंग गुलाल उड़ाते हुए नृत्य और फिर पुआ पकवान का स्वाद, होली के जायके को बढ़ा रहे हैं और लोग होली का आनंद ले रहीं हैं." -मनीषा श्रीवास्तव, लोक गायिका

Last Updated : Mar 4, 2023, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.