पटना: होली का त्योहार आते ही लोगों के मन में काफी उमंग भर जाता है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में किन्नर अधिकार मंच और दिव्यांगों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में किन्नरों और दिव्यांगों ने (Transgender Holi Milan Samaroh In Patna) गुलाल, अबीर और फूलों के साथ जमकर होली खेली, साथ ही होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाये.
ये भी पढ़ें- Video: पवन सिंह के गानों पर झूम उठा पटना, जमकर उड़े गुलाल
पटना के यूथ हॉस्टल में होली मिलन समारोह: होली का त्यौहार भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है जिसको हर कोई काफी उत्साह के साथ मनाता है. इसे लेकर पटना के यूथ हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किन्नर समुदाय और दिव्यांगो की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी लोग जमकर लुफ्त उठाए और गुलाल और फूलों की होली खेली गई. वहीं किन्नर समुदाय के लोगों ने राधा और कृष्ण बनकर लोगों के मन को मोह लिया. कृष्ण और राधा बनकर ठुमके भी लगाए गए.
किन्नर समुदाय को मुख्य धारा में लाने की कोशिश: सेवा केन्द्र झुनाठी के सचिव भरत कौशिक ने बताया कि हम लगातार किन्नरों और दिव्यांगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को प्रयासरत रहते हैं. इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग भी शामिल हुए. दिव्यांगों एवं किन्नर समुदाय के लोगों ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिसे मनाने के लिए समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारा और एकजुटता के रंग में रंगना चाहिए. तो वहीं होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- पटना पर छाया होली का खुमार, Holi मिलन में पुरुषों ने जमकर किया डांस
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP