पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. होली के दौरान एक जगह भीड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए लोगों को सुझाव भी दिए गए हैं. गाइडलाइन के बावजूद होली में लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. राजधानी पटना के युवा होली के रंग में सराबोर दिखे.
होली की धूम पूरे बिहार में है. कोरोना संकट के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं है. राजधानी पटना में लोग होली बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. राजधानी पटना में युवाओं का उत्साह देखने लायक है.
युवाओं की टोली और बच्चों का उत्साह देखते बन रहा है. बड़े गड्ढों में पानी भरकर रंगों की होली युवा खेल रहे हैं .एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं, और उत्सवी माहौल में होली का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं. युवा सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. बाइक पर सवार होकर एक दूसरे के हाथ जा रहे हैं.