पटना (दानापुर): शहरी निकायों (Urban Bodies) में साफ-सफाई के बाद अब होल्डिंग टैक्स की वसूली भी निजी एजेंसियों के हवाले होगा. दानापुर नगर परिषद की ओर से इसके लिए टेंडर निकाला गया है. नई व्यवस्था से होल्डिंग टैक्स वसूली तेजी से हो पायेगा.
इन्हें भी पढ़ें- जवान धर्मेंद्र कुमार का शव पहुंचा गांव, 'हम जियेंगे और मरेंगे' से गूंजा रोहतास
दानापुर नगर परिषद में कुल 40 वार्डों में होल्डिंग टैक्स वसूली का जिम्मा निजी निजी एजेंसियों को दिया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि दानापुर नगर परिषद में अभी दो टैक्स कर्मी हैं, जो कार्यालय में कार्य करते हैं. कर्मियों की कमी के कारण होल्डिंग टैक्स की वसूली धीमी गति से हो रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- 'मसौढ़ी नगर परिषद में लूट है.. साफ सफाई में भी कमीशनखोरी हो रही है'
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने आगे बताया कि टैक्स की धीमी वसूली का प्रभाव वित्तीय वर्ष के राजस्व पर पड़ रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए नई व्यवस्था के तहत होल्डिंग टैक्स की वसूली निजी एजेंसियों को दिया जा रहा है. नई व्यवस्था में प्रत्येक वार्ड में दो-दो टैक्स कर्मी को तैनात किया जायेगा. कुल 40 वार्डों के लिए करीब 80 टैक्स कर्मियों को होल्डिंग टैक्स वसूली करने के लिए तैनात किया जायेगा. जल्द ही निजी कंपनी के टैक्स कर्मियों द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली किया जायेगा. ये कर्मी डोर-टू-डोर जाकर टैक्स होल्डिंग टैक्स वसूली करेंगे.