पटना: हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में पटना पुलिस को सफलता मिली है. इसी कड़ी में हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल गिरफ्तार अपराधी बीते दिनों लखीसराय में हुए बैंक डकैती और बहादुरपुर इलाके में हुए बमबाजी का मुख्य आरोपी भी बताया गया है.
"लखीसराय बैंक मैं हुए डकैती मामले में पुलिस को सरगर्मी से बैंक डकैती करने वाले अपराधियों की तलाश थी. इसको लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस कांड में शामिल अपराधी पटना के मलाही पकड़ी इलाके में छुप रह रहे हैं. सूचना के सत्यापित करने के बाद पुलिस ने जब इलाके में छापेमारी शुरू की तो, इसी दौरान मलाही पकड़ी इलाके में छुपे हुए अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया"- संतोष कुमार मिश्रा, ग्रामीण एसपी
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान खाद कारोबारी की गोली मारकर हत्या
देसी पिस्टल बरामद
ग्रामीण एसपी संतोष मिश्रा ने इस मामले की आगे की जानकारी देते हुए यह बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एक, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस के साथ चोरी की मोटरसाइकिल और एक बैग में रखे 3 किलो गांजा बरामद किए गए हैं. यही गिरोह हाईवे पर लूटपाट भी किया करता था और इस गैंग का सरगना नीतीश कुमार उर्फ बजरंगी 6 मामलों में आरोपित है.
बमबारी मामले में आरोपी
कई मामलों में नितीश कुमार उर्फ बजरंगी पर जेल भी जा चुका है. पकड़े गए अपराधी पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर हॉस्टल में बमबारी मामले में आरोपी हैं. फिलहाल उनके गिरोह में शामिल अन्य गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.