पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े देह व्यापार मामले का खुलासा (High Profile Sex Racket exposed In Patna) हुआ है. जिसमें 5 लड़कियों सहित चार युवक और धंधे की सरगना एक महिला को राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (9 People Arrested In Patna) किया गया है. गिरफ्तार सेक्स वर्कर्स की निशानदेही पर देर रात तक पुलसि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र और बेउर थाना क्षेत्र के में भी छापेमारी करती नजर आई.
ये भी पढ़ेंः वैशाली के होटलों में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 6 युवती और 5 युवक
हाईप्रोफाइल लोगों की हुई गिरफ्तारीः पुलिस के मुताबिक पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनी चक इलाके के सुभाष नगर रोड नंबर 3 के एक मकान में यह आपत्तिजनक काम चल रहा था. पुलिस को मिली जानकारी के बाद की गई छापेमारी के दौरान पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ है. वहीं आसपास के लोगों ने बताया है कि इस पूरे मामले में कई हाईप्रोफाइल लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.
गिरोह की सरगना महिला गिरफ्तारः उधर पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके में चल रहे देह व्यापार के धंधे में पकड़ी गई युवतियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक मकान से इस गिरोह की सरगना महिला को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने अन्य दो युवकों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पूरे मामले पर पुलसि ने साधी चुप्पीः सूत्र बताते हैं कि 70 फीट के मकान में हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुछ दस्तावेज पेनड्राइव और सीडी भी जब्त किया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच करने देर रात पत्रकार नगर थाना पहुंचे सिटी एसपी पूर्वी और एएसपी संदीप सिंह पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग