पटना: हाई कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ी राहत दी है. सीएम नीतीश कुमार के ऊपर बाढ़ के सीताराम सिंह की हत्या के आरोप पर केस दर्ज था. कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया है.
संसदीय क्षेत्र बाढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान 1991 में कांग्रेस नेता सीताराम सिंह की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में सीएम नीतीश कुमार को आरोपी बनाया गया था. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए नीतीश पर लगे केस को खारिज कर दिया है. मामले में नीतीश को नवंबर 1991 में आरोपी बनाया गया था.
...तो राजनाथ सिंह लड़ेंगे बिहार के महाराजगंज से चुनाव! https://t.co/c9nz9UQ8OC
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">...तो राजनाथ सिंह लड़ेंगे बिहार के महाराजगंज से चुनाव! https://t.co/c9nz9UQ8OC
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 15, 2019...तो राजनाथ सिंह लड़ेंगे बिहार के महाराजगंज से चुनाव! https://t.co/c9nz9UQ8OC
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 15, 2019
फैसला था सुरक्षित
सीताराम सिंह हत्याकांड में नीतीश कुमार आरोपी थे. इस मामले में पटना हाई कोर्ट उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगा रखी थी. जस्टिस ए अमानुल्लाह की एकल पीठ ने इस फैसले को सुरक्षित रखा था. कोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुए केस को खारिज कर दिया है. 28 साल पुराने इस केस में अब कोई सुनवाई नहीं की जाएगी.