पटनाः 26 जनवरी को लेकर बिहार में हाई अलर्ट (Alert in Bihar regarding Republic Day) है. आईबी की टीम ने बिहार पुलिस को सतर्क किया है. जिसको लेकर पुलिस बिहार हर जिले में छापेमारी के साथ वाहन जांच अभियान तेज कर दी है. इस दौरान राजधानी पटना के सभी संदिग्ध इलाकों के होटल, लॉज आदि जगह जाकर जांच की. पटना के गांधी मैदान थाना, कंकड़बाग थाना, कोतवाली थाना, पीरबहोर थाना, कदम कुआं थाना, शास्त्री नगर थाना, के साथ-साथ अन्य कई थाना क्षेत्र में आने वाले सभी होटल और लॉज की चेकिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Bank Robbery In Bhagalpur: नवगछिया के बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े 9 लाख की डकैती
"आईबी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इसी को देखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी के साथ जांच अभियान चलाया गया है. शहर में वाहन जांच और नदी इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है. 26 जनवरी को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट है." -मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी
एक शराबी गिरफ्तारः होटल में रहने वाले गेस्ट की आईडी चेक करने के साथ उनके कमरे में रखे सामानों की बारीकी से जांच की जा रही है. पटना जंक्शन से लेकर कारगिल चौक तक के इलाकों में सघनता से जांच की जा रही है. इस दौरान जमाल रोड के एक होटल के कर्मचारी को शराब के नशे में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. देर शाम पटना के सड़कों से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई.
होटल व लॉज की जांचः मौके पर मौजूद पुलिस के जवान दो पहिया वाहन चालकों के कंधे पर टंगे बैग और उनकी डिक्की की जांच की. मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि गणतंत्र दिवस के दौरान आईबी द्वारा अलर्ट जारी गया था. इसी को देखते हुए जांच की जा रही है. किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा चूक न हो इसको लेकर होटल, लॉज व सड़क पर जांच की जा रही है. नदी इलाकों में भी सुरक्षा गस्ती बढ़ा दी गई.