पटनाः बिहार के पटना में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन किसी ना किसी इलाके से बाइक चोरी की खबर मिल ही जाती है. शनिवार को भी पटना पुलिस ने तीन हाईटेक बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हाईटेक बाइक चोर मास्टर की के जरिए बाइकों को खोलकर उसे महज 5 हजार रुपये में बेचने का काम करता था. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार बताया कि सोनपुर के रहने वाले एक शातिर बाइक चोर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पटना से चोरी बाइक चला रहा था दुमका का एएसआई, निलंबित
सीसीटीवी फुटेज के अधार पर गिरफ्तारीः दरअसल 13 फरवरी को पटना के राजीव नगर थाने में बाइक चोरी होने की एक घटना दर्ज की गई थी. पुलिस ने घटना दर्ज होने के बाद बाइक चोरी मामले का अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जब एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया तो इस गिरोह के अन्य दो दोस्तों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई. पुलिस ने इस पूरे मामले में सोनपुर के रहने वाले एक शातिर बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया है, जो बाइकों को चुराकर उसे हाजीपुर और सोनपुर में महज 5 हजार रुपए में चोरी की बाइक को बेचने का काम किया करता था.
चोरी की बाइक भी बरामद: राजीव नगर थाना प्रभारी नीरज कुमार बताते हैं कि छापेमारी के दौरान इन तीनों बाइक चोर के पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद हुई एक बाइक जिसे गिरोह के सदस्यों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के मिंटू राय को महज 5 हजार रुपये में बेच दी थी, उस चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में मिंटू राय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं हुई है, उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है.
"तीन हाईटेक बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुए हैं. पटना के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी करके येलोग उस गाड़ी को महज 5 हजार रुपये में बेच दिया करते थे. गिरफ्तार लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"- नीरज कुमार, राजीव नगर थाना प्रभारी