ETV Bharat / state

पटना में कोरोना का कहर बरकरार, एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540 - बिहार

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्द राजधानी पटना है. यहां के 23 प्रखंडों में कोरोना से कुल 709 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

patna
पटना में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 1:38 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 89 और व्यक्तियों की मौत हो गई है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2480 हो गई. कोरोना संक्रमण के मामलों से सबसे ज्यादा राजधानी पटना त्रस्त है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले राजधानी पटना में ही हैं. ऐसे में अगर बात पटना जिले की करें तो यहां अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540 है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update:बिहार में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख के पार, अब तक 2480 की गई जान

पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले
कोरोना संक्रमण के मामलों से होनेवाले मौतों के मामलों में भी पटना सबसे टाॅप पर है. जिले में कुल 709 लोगों की मौत कोरोना को कारण हुई है. पटना जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर दवाइयों की दुकानों पर भी दिख रहा है. जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले होने के कारण संक्रमण के समय में उपयोग होने वाली पैरासिटामोल और विटामिन सी की दवाइयां मार्केट से गायब हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार इन दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के ऊपर छापेमारी की जा रही है.

पटना के 23 प्रखंडों का ये है हाल
पटना जिले में कुल 23 प्रखंड है. इसमें सर्वाधिक एक्टिव मरीज पटना सदर प्रखंड में मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 9386 है. जबकि सबसे कम एक्टिव मरीज घोसवारी प्रखंड में मिले हैं. जहां कोरोना के 17 एक्टिव मामले हैं.

पटना जिले के विभिन्न प्रखंडएक्टिव मरीजों की संख्या
पटना सदर9386
बाढ़790
दानापुर 894
फुलवारी756
बिहटा385
फतुहा342
बख्तियारपुर352
मोकामा255
पालीगंज274
संपतचक 252
विक्रम 224
दुल्हिन बाजार 218
पुनपुन180
मसौढ़ी197
नौबतपुर173
बेलछी167
अथमलगोला165
धनरूआ142
पंडारक 114
मनेर 67
खुसरूपुर 67
दनियावां 44
घोसवारी 17

इसे भी पढ़ेंः बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल को राज्य में 1,907 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दिन मात्र दो संक्रमितों की मौत हुई थी. लेकिन राज्य में 28 अप्रैल को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और इस दिन 84 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 10,08,21 हो गई है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 89 और व्यक्तियों की मौत हो गई है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2480 हो गई. कोरोना संक्रमण के मामलों से सबसे ज्यादा राजधानी पटना त्रस्त है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले राजधानी पटना में ही हैं. ऐसे में अगर बात पटना जिले की करें तो यहां अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540 है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update:बिहार में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख के पार, अब तक 2480 की गई जान

पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले
कोरोना संक्रमण के मामलों से होनेवाले मौतों के मामलों में भी पटना सबसे टाॅप पर है. जिले में कुल 709 लोगों की मौत कोरोना को कारण हुई है. पटना जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर दवाइयों की दुकानों पर भी दिख रहा है. जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले होने के कारण संक्रमण के समय में उपयोग होने वाली पैरासिटामोल और विटामिन सी की दवाइयां मार्केट से गायब हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार इन दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के ऊपर छापेमारी की जा रही है.

पटना के 23 प्रखंडों का ये है हाल
पटना जिले में कुल 23 प्रखंड है. इसमें सर्वाधिक एक्टिव मरीज पटना सदर प्रखंड में मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 9386 है. जबकि सबसे कम एक्टिव मरीज घोसवारी प्रखंड में मिले हैं. जहां कोरोना के 17 एक्टिव मामले हैं.

पटना जिले के विभिन्न प्रखंडएक्टिव मरीजों की संख्या
पटना सदर9386
बाढ़790
दानापुर 894
फुलवारी756
बिहटा385
फतुहा342
बख्तियारपुर352
मोकामा255
पालीगंज274
संपतचक 252
विक्रम 224
दुल्हिन बाजार 218
पुनपुन180
मसौढ़ी197
नौबतपुर173
बेलछी167
अथमलगोला165
धनरूआ142
पंडारक 114
मनेर 67
खुसरूपुर 67
दनियावां 44
घोसवारी 17

इसे भी पढ़ेंः बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल को राज्य में 1,907 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दिन मात्र दो संक्रमितों की मौत हुई थी. लेकिन राज्य में 28 अप्रैल को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और इस दिन 84 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 10,08,21 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.