पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 89 और व्यक्तियों की मौत हो गई है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2480 हो गई. कोरोना संक्रमण के मामलों से सबसे ज्यादा राजधानी पटना त्रस्त है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले राजधानी पटना में ही हैं. ऐसे में अगर बात पटना जिले की करें तो यहां अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540 है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update:बिहार में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख के पार, अब तक 2480 की गई जान
पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले
कोरोना संक्रमण के मामलों से होनेवाले मौतों के मामलों में भी पटना सबसे टाॅप पर है. जिले में कुल 709 लोगों की मौत कोरोना को कारण हुई है. पटना जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों का असर दवाइयों की दुकानों पर भी दिख रहा है. जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले होने के कारण संक्रमण के समय में उपयोग होने वाली पैरासिटामोल और विटामिन सी की दवाइयां मार्केट से गायब हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार इन दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के ऊपर छापेमारी की जा रही है.
पटना के 23 प्रखंडों का ये है हाल
पटना जिले में कुल 23 प्रखंड है. इसमें सर्वाधिक एक्टिव मरीज पटना सदर प्रखंड में मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 9386 है. जबकि सबसे कम एक्टिव मरीज घोसवारी प्रखंड में मिले हैं. जहां कोरोना के 17 एक्टिव मामले हैं.
पटना जिले के विभिन्न प्रखंड | एक्टिव मरीजों की संख्या |
पटना सदर | 9386 |
बाढ़ | 790 |
दानापुर | 894 |
फुलवारी | 756 |
बिहटा | 385 |
फतुहा | 342 |
बख्तियारपुर | 352 |
मोकामा | 255 |
पालीगंज | 274 |
संपतचक | 252 |
विक्रम | 224 |
दुल्हिन बाजार | 218 |
पुनपुन | 180 |
मसौढ़ी | 197 |
नौबतपुर | 173 |
बेलछी | 167 |
अथमलगोला | 165 |
धनरूआ | 142 |
पंडारक | 114 |
मनेर | 67 |
खुसरूपुर | 67 |
दनियावां | 44 |
घोसवारी | 17 |
इसे भी पढ़ेंः बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो एक अप्रैल को राज्य में 1,907 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दिन मात्र दो संक्रमितों की मौत हुई थी. लेकिन राज्य में 28 अप्रैल को 13,374 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई और इस दिन 84 संक्रमितों की मौत हुई थी. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 10,08,21 हो गई है.