रांची: शनिवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. लालू से मिलकर बाहर निकले हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी समर में लालू यादव का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि लालू यादव के कुछ सवाल हैं, जिनको लेकर एक से दो दिनों में बातें स्पष्ट कर दी जाएगी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि आरजेडी गठबंधन का साथी है और आगे भी रहेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे थे तेजस्वी यादव
हेमंत सोरेन ने कहा कि आरजेडी की तरफ से जो भी सवाल हैं, उस सवाल को हल करने का प्रयास जारी है और एक-दो दिनों में सारी स्थिति साफ कर दी जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. जिसमें जेएमएम 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी के 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद कहा गया था कि आरजेडी सीट शेयरिंग से खुश नहीं है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या विवाद - क्या है पृष्ठभूमि, एक नजर
शनिवार को लालू यादव से मिले थे तेजस्वी
बता दें कि शनिवार को तेजस्वी यादव भी अपने पिता लालू यादव से मिले थे. लालू यादव से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि गठबंधन में जो भी सीट मिली है, उससे राजद सुप्रीमो को अवगत करा दिया गया है. जो भी निर्णय राजद सुप्रीमो लालू यादव लेंगे वही मान्य होगा. उन्होंने गठबंधन में राजद को 7 सीटें मिलने पर कहा था कि जरूरी यह नहीं है कि कितनी सीटें मिली हैं, जरूरी यह है कि कितनी सीटों पर जीत दर्ज की जाए.