ETV Bharat / state

'यास' के कारण भारी बारिश की आशंका, ऐसे में कैसी है कोविड डेडिकेटेड अस्पताल NMCH की तैयारी ?

यास चक्रवात के कारण भारी बारिश की आशंकाओं के बीच कोविड डेटिकेडेड NMCH में अस्पताल प्रबंधन मुस्तैद है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट है.

YAAS
YASS
author img

By

Published : May 26, 2021, 9:37 AM IST

पटना: बिहार में यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बिहार सरकार और मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से बेववजह घरों से नहीं निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- 'यास' का असर, कटिहार से कोलकाता के बीच सभी ट्रेंने रद्द

अस्पताल प्रशासन मुस्तैद
इस चक्रवाती तूफान यास के चलते कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. कोविड डेडिकेटेड अस्पताल नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में दर्जनों कोविड मरीज भर्ती हैं. इस अस्पताल में मामूली बारिश में भी वार्डों के अंदर पानी घुस जाता है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. इसलिए बारिश की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें- दो दिनों तक बिहार में रहेगा तूफान का असर, डीएम ने कहा - अनावश्यक नहीं निकलें घरों से बाहर

किसी भी अनहोनी से निपटने को तैयार
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी आपदाओं से निपटने के लिये तैयार हैं. हम यास चक्रवात में होने वाली बारिश में भी अस्पताल के अंदर पानी नहीं जमने देंगे. इसके लिये अस्पताल के सभी ड्रैनेज मशीन को दुरुस्त कर लिया गया है.

पटना: बिहार में यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. बिहार सरकार और मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से बेववजह घरों से नहीं निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- 'यास' का असर, कटिहार से कोलकाता के बीच सभी ट्रेंने रद्द

अस्पताल प्रशासन मुस्तैद
इस चक्रवाती तूफान यास के चलते कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. कोविड डेडिकेटेड अस्पताल नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में दर्जनों कोविड मरीज भर्ती हैं. इस अस्पताल में मामूली बारिश में भी वार्डों के अंदर पानी घुस जाता है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. इसलिए बारिश की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें- दो दिनों तक बिहार में रहेगा तूफान का असर, डीएम ने कहा - अनावश्यक नहीं निकलें घरों से बाहर

किसी भी अनहोनी से निपटने को तैयार
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी आपदाओं से निपटने के लिये तैयार हैं. हम यास चक्रवात में होने वाली बारिश में भी अस्पताल के अंदर पानी नहीं जमने देंगे. इसके लिये अस्पताल के सभी ड्रैनेज मशीन को दुरुस्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.