पटना: झारखंड में मौसम बदलने का असर राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है. पटना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण ठंड ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हुई है.
बता दें कि सुबह से हो रही बारिश के कारण पटना की सड़कों पर पानी जमा हो गया है. लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. राजधनी के लोगों का कहना है कि इस बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड का असर दिखने लगा है.
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
राजधानी में हो रहे बारिश के बारे में मौसम विभाग ने सुबह ही अलर्ट कर दिया था कि आज पटना के मौसम में खासा बदलाव हो सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश
पटना के अलावे बक्सर, औरंगाबाद, छपरा, भोजपुर, जहानाबाद , अरवल, सिवान, मुजफ्फरपुर इन सभी जिलों में भी भारी गरज के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. जिसके कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है.