पटना: बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली है और मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश से किसानों को भी काफी राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में प्रदेश में वज्रपात की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में 26 अगस्त तक सक्रिय है मॉनसून
बिहार में बारिश का अलर्ट: पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में 122.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों की माने तो अभी अगले तीन दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा देखने को मिलेगी. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व के अधिकांश स्थानों और शेष भागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
दक्षिण बिहार में वज्रपात का पूर्वानुमान: दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों के एक-दो स्थानों पर वज्रपात और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, सारण और वैशाली जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून सिस्टम: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि प्रदेश में मानसून का सिस्टम अगले 3 दिनों के लिए काफी सक्रिय है, क्योंकि प्रदेश के ऊपर से दो टर्फ लाइन गुजर रही है. मानसून टर्फ लाइन फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड हार्वर और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है.
प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी: एक अन्य टर्फ लाइन उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी असम तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक प्रभावी है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊपर स्थित है. इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है और झमाझम बारिश का दौर जारी है.