ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में हीटवेव ने 11 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों तक राहत के आसार नहीं

बिहार में हीटवेव ने पिछले 11 साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 2012 में 19 दिन तक लगातार हीटवेव का दौर रहा था. इस बार हीटवेव स्पैन 20 दिनों का होने जा रहा है. भीषण गर्मी से पूरा प्रदेश जल रहा है. मौसम विभाग की ओर से हर दिन अलर्ट जारी की जा रही है. वहीं मानसून के विस्तार की गति आने वाले दिनों में काफी धीमी रहने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 4:37 PM IST

बिहार में टूटा हीटवेव का रिकाॅर्ड

पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लगातार 18 दिन से प्रदेश में हीटवेव जारी है. हीटवेव का इससे पहले इतना लंबा स्पैन साल 2012 के जून महीने में दर्ज किया गया था, जब 19 दिनों का हीट वेव का स्पैन था. मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों के लिए हीटवेव का अलर्ट है. ऐसे में इस बार लगातार 20 दिनों का हीटवेव का स्पैन होने जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य जिलों के लिए सीवियर हीटवेव के साथ-साथ वॉर्म नाइट का भी अलर्ट जारी किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave in Bihar: लू की चपेट में बिहार, 12 लोगों की मौत.. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि आज भी पूरे प्रदेश में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. बिहार में अभी हीटवेव का कंडीशन बना हुआ है और इसका अधिक असर दक्षिणी बिहार और पश्चिमी बिहार में देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कल से स्थिति में थोड़ी सुधार होनी शुरू होगी, लेकिन हीटवेव का पूर्वानुमान बना हुआ है. अगले 48 घंटों के बाद यानी 19 जून से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है.

"आज भी पूरे प्रदेश में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. बिहार में अभी हीटवेव का कंडीशन बना हुआ है और इसका अधिक असर दक्षिणी बिहार और पश्चिमी बिहार में देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कल से स्थिति में थोड़ी सुधार होनी शुरू होगी" - आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक

48 घंटे के लिए उष्ण रात्रि का अलर्ट: आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में 31 मई से लगातार हीटवेव का स्पैन चल रहा है और इससे पहले 2012 के जून महीने में इतना लंबा हीटवेव का स्पैन दर्ज किया गया था.मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार को उष्ण रात्रि दर्ज किया गया. आज और कल यानी कि अगले 48 घंटों के लिए उष्ण रात्रि का अलर्ट है. पटना, अरवल, बक्सर, भोजपुर, नवादा, नालंदा शेखपुरा के लिए यह अलर्ट है.

उष्ण रात्रि में 40 डिग्री से अधिक होता है तापमान: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उष्ण रात्रि का मतलब होता है कि दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना. और रात के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक होना. इस समय हीट स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ जाते हैं क्योंकि अधिक गर्मी के वजह से लोगों में डायरिया डिसेंट्री और डिहाईड्रेशन की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है.

लू से बचाव जरूरी
लू से बचाव जरूरी

धीरे-धीरे प्रदेश में बढ़ेगा मानसून: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अब धीरे-धीरे प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने का कंडीशन बन रहा है. 19 जून के बाद से प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी. शनिवार के बाद कल रविवार से स्थिति में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. कल रविवार को उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में खासकर उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. 21 जून से प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है.

दक्षिण पश्चिम बिहार उष्ण लहर की चपेट में: आशीष कुमार ने बताया कि दक्षिण बिहार खासकर दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के सभी जिले इस समय भीषण उष्ण लहर की चपेट में है और इसकी वजह पर बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि इन दिनों सूखी पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में बना हुआ था और आसमान पूरी तरह साफ था. इस समय दक्षिणी बिहार के हिस्सों में सोलर इनसोलेशन अधिक होता है, यानी कि आईसीटीजेड के कारण सूर्य की किरणें अधिक पड़ती हैं. यह सभी कारण मिलकर अति भीषण उष्ण लहर की स्थिति बना रहे हैं.

बिहार में टूटा हीटवेव का रिकाॅर्ड

पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लगातार 18 दिन से प्रदेश में हीटवेव जारी है. हीटवेव का इससे पहले इतना लंबा स्पैन साल 2012 के जून महीने में दर्ज किया गया था, जब 19 दिनों का हीट वेव का स्पैन था. मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों के लिए हीटवेव का अलर्ट है. ऐसे में इस बार लगातार 20 दिनों का हीटवेव का स्पैन होने जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य जिलों के लिए सीवियर हीटवेव के साथ-साथ वॉर्म नाइट का भी अलर्ट जारी किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave in Bihar: लू की चपेट में बिहार, 12 लोगों की मौत.. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि आज भी पूरे प्रदेश में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. बिहार में अभी हीटवेव का कंडीशन बना हुआ है और इसका अधिक असर दक्षिणी बिहार और पश्चिमी बिहार में देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कल से स्थिति में थोड़ी सुधार होनी शुरू होगी, लेकिन हीटवेव का पूर्वानुमान बना हुआ है. अगले 48 घंटों के बाद यानी 19 जून से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है.

"आज भी पूरे प्रदेश में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. बिहार में अभी हीटवेव का कंडीशन बना हुआ है और इसका अधिक असर दक्षिणी बिहार और पश्चिमी बिहार में देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच है. कल से स्थिति में थोड़ी सुधार होनी शुरू होगी" - आशीष कुमार, मौसम वैज्ञानिक

48 घंटे के लिए उष्ण रात्रि का अलर्ट: आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में 31 मई से लगातार हीटवेव का स्पैन चल रहा है और इससे पहले 2012 के जून महीने में इतना लंबा हीटवेव का स्पैन दर्ज किया गया था.मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार को उष्ण रात्रि दर्ज किया गया. आज और कल यानी कि अगले 48 घंटों के लिए उष्ण रात्रि का अलर्ट है. पटना, अरवल, बक्सर, भोजपुर, नवादा, नालंदा शेखपुरा के लिए यह अलर्ट है.

उष्ण रात्रि में 40 डिग्री से अधिक होता है तापमान: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उष्ण रात्रि का मतलब होता है कि दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होना. और रात के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक होना. इस समय हीट स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ जाते हैं क्योंकि अधिक गर्मी के वजह से लोगों में डायरिया डिसेंट्री और डिहाईड्रेशन की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है.

लू से बचाव जरूरी
लू से बचाव जरूरी

धीरे-धीरे प्रदेश में बढ़ेगा मानसून: मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अब धीरे-धीरे प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने का कंडीशन बन रहा है. 19 जून के बाद से प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी. शनिवार के बाद कल रविवार से स्थिति में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. कल रविवार को उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में खासकर उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. 21 जून से प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है.

दक्षिण पश्चिम बिहार उष्ण लहर की चपेट में: आशीष कुमार ने बताया कि दक्षिण बिहार खासकर दक्षिण मध्य और दक्षिण पश्चिम बिहार के सभी जिले इस समय भीषण उष्ण लहर की चपेट में है और इसकी वजह पर बात करते हुए मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि इन दिनों सूखी पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश में बना हुआ था और आसमान पूरी तरह साफ था. इस समय दक्षिणी बिहार के हिस्सों में सोलर इनसोलेशन अधिक होता है, यानी कि आईसीटीजेड के कारण सूर्य की किरणें अधिक पड़ती हैं. यह सभी कारण मिलकर अति भीषण उष्ण लहर की स्थिति बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.