पटना: बिहार के चुनाव में ईवीएम वोटिंग पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग के बीच विवाद को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 6 अप्रैल तक टल गई है. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
यह भी पढ़ें - पटना HC ने एक बहुमंजिली ईमारत के निर्माण पर लगाई रोक, मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को
जस्टिस मोहित शाह ने मामले पर सुनवाई करते हुए दोनों चुनाव आयोग के अलावा एडवोकेट जनरल और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को आपस में विचार कर समाधान निकालने को कहा है.
इस बार बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. लेकिन पंचायत चुनाव में बड़ी तादाद में ईवीएम की अनुपलब्धता समस्या बन गई है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भारत के चुनाव आयोग के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव में EVM के इस्तेमाल पर फंसा पेंच, HC में अगले सप्ताह सुनवाई संभव
9 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग को राज्य सरकार ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है. लेकिन पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध नहीं होने के कारण अब चुनाव पर ही संकट खड़ा हो गया है. पंचायत चुनाव मार्च से मई महीने के बीच 9 चरणों में होना है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अभी तक भारत निर्वाचन आयोग से एनओसी प्राप्त नहीं हो पाया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी.