ETV Bharat / state

हेडमास्टर के पद पर भर्ती के नियम के तहत निर्धारित शर्तों के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई - पटना की खबर

हेडमास्टर के पद पर भर्ती के नियम के तहत निर्धारित शर्तों के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिस पर चीफ जस्टिस संजय करोल ने सरकार से इस मामले में पूरी जानकारी देने को कहा है. अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद होगी.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 2:10 PM IST

पटनाः राज्य के राष्ट्रीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर के पद पर भर्ती के नियम के तहत निर्धारित शर्तों के मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें - जस्टिस एसपी शर्मा का पटना हाईकोर्ट तबादला, नए साल से होगा लागू

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बीच फिलहाल परीक्षा नहीं ली जाएगी. इससे पहले कोर्ट ने याचिकाकर्ता एसोसिएशन के सदस्यों को शर्तों के साथ चयन, नियुक्ति व भर्ती में भाग लेने की अनुमति दी थी. लेकिन कोर्ट ने इस मामले में कुछ शर्तों को भी रखा था. इसमें कहा गया था कि इनके रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं होगी. ये कोई राइट या इक्विटी का दावा नहीं करेंगे. इनकी बहाली के लिए परीक्षा में भाग लेना इस याचिका के फलाफल पर निर्भर करेगा.

कोर्ट ने इन दी मैटर ऑफ टीईटी -एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (टीएसयूएनएसएस) गोप गुट की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट के समक्ष बिहार नेशनलाइज्ड प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर (अपॉइंटमेंट, ट्रांसफर, डिसिप्लिनरी एक्शन् एंड सर्विस कंडीशन)रूल्स, 2021 के संबंध में प्रकाशित किये गए अधिसूचना को रखा गया था. इसमें हेडमास्टर के पद हेतु योग्यता की शर्तों को निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा, झुनझुना बने 'हैंड मेटल डिटेक्टर'

अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि जब हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित उक्त अधिसूचना को पढ़ा जाता है तो विभिन्न स्थिति उभर कर आती है. अंग्रेजी संस्करण के अनुसार याचिकाकर्ता संघ के सदस्य राज्य सरकार द्वारा हेडमास्टर के पद पर भर्ती के संचालित किए जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे. जबकि रूल्स के मुताबिक हिंदी संस्करण से वे इस परीक्षा में भाग लेने की पात्रता से वंचित रह जाएंगे. इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद की जाएगी.

पटनाः राज्य के राष्ट्रीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर के पद पर भर्ती के नियम के तहत निर्धारित शर्तों के मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें - जस्टिस एसपी शर्मा का पटना हाईकोर्ट तबादला, नए साल से होगा लागू

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बीच फिलहाल परीक्षा नहीं ली जाएगी. इससे पहले कोर्ट ने याचिकाकर्ता एसोसिएशन के सदस्यों को शर्तों के साथ चयन, नियुक्ति व भर्ती में भाग लेने की अनुमति दी थी. लेकिन कोर्ट ने इस मामले में कुछ शर्तों को भी रखा था. इसमें कहा गया था कि इनके रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं होगी. ये कोई राइट या इक्विटी का दावा नहीं करेंगे. इनकी बहाली के लिए परीक्षा में भाग लेना इस याचिका के फलाफल पर निर्भर करेगा.

कोर्ट ने इन दी मैटर ऑफ टीईटी -एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (टीएसयूएनएसएस) गोप गुट की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट के समक्ष बिहार नेशनलाइज्ड प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर (अपॉइंटमेंट, ट्रांसफर, डिसिप्लिनरी एक्शन् एंड सर्विस कंडीशन)रूल्स, 2021 के संबंध में प्रकाशित किये गए अधिसूचना को रखा गया था. इसमें हेडमास्टर के पद हेतु योग्यता की शर्तों को निर्धारित किया गया था.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा, झुनझुना बने 'हैंड मेटल डिटेक्टर'

अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि जब हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित उक्त अधिसूचना को पढ़ा जाता है तो विभिन्न स्थिति उभर कर आती है. अंग्रेजी संस्करण के अनुसार याचिकाकर्ता संघ के सदस्य राज्य सरकार द्वारा हेडमास्टर के पद पर भर्ती के संचालित किए जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे. जबकि रूल्स के मुताबिक हिंदी संस्करण से वे इस परीक्षा में भाग लेने की पात्रता से वंचित रह जाएंगे. इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह के बाद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.