पटना: पिछले 10 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त संविदा पर काम करने वाली एएनएम कर्मचारियों का आंदोलन तेज हो गया है. इस क्रम में रविवार को ट्रेड नर्सों की तरफ से एएनएम की बहाली की मांग को लेकर सैकड़ों की तादात में महिलाएं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के अंदर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी एएनएम स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के अंदर घुसकर धरने पर बैठ गई. 3 घंटे तक लगातार स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास के अंदर जमकर हंगामा किया.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास के अंदर कई घंटों तक प्रदर्शनकारी महिलाएं स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में नारे लगाती रही. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर करने के बजाय आंदोलन कर रही नर्सों का स्वागत चाय पानी से किया. हालांकि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भेजे गए चाय को अस्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से उनकी मांगों को स्वीकार करने का अनुरोध किया.
'चाय पानी के बहाने बहलाना चाहते हैं'
बता दें कि स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास के अंदर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. एक तरफ मंगल पांडे के आवास में प्रदर्शनकारी महिलाएं मुर्दाबाद का नारा लगा रही थी, तो दूसरी तरफ वहां के कर्मचारियों का कुछ अलग ही बर्ताव देखने को मिला. मंत्री के निर्देश पर स्टाफ ने नर्सों का स्वागत चाय पानी से किया. वहीं, मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों को बल का प्रयोग कर करना पड़ा. प्रदर्शनकारी एएनएम को मंत्री के आवास से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री उन्हें चाय पानी के बहाने बहलाना चाहते हैं.