ETV Bharat / state

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद बोले मंगल पांडे- टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान - पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान को और गति देने के लिए 'हर घर दस्तक' अभियान चलाया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि जिन लोगों ने दूसरा डोज समय पर नहीं लिया है, उनको दूसरा डोज दिया जाए.

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के साथ बैठक करने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश भर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर (Health Infrastructure) को और मजबूत करना है. एंबुलेंस सेवा बिहार में बढ़ानी है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ NICU (Neonatal intensive care unit) और PICU (Pediatric intensive care unit) जैसे सिस्टम्स को और मजबूत करना है. 2022 मार्च तक इस दिशा में काम को पूरा कर लेना है.

ये भी पढ़ें: खराब क्वालिटी के मास्क, PPE कीट और ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान

मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो दिन पहले देश में स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 64 हजार करोड़ पैकेज की घोषणा की है. उस पर भी राज्यवार चर्चा हुई है. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम चलेगा. अगले महीने धनतेरस के दिन से यह कार्यक्रम पूरे देश भर में शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा.

मंगल पांडे का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के अभियान को और गति देने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. हर घर में टीका का पहला दोज सभी को मिले इस अभियान के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी. जिन लोगों ने दूसरा डोज समय पर नहीं लिया है, उनको दूसरा डोज दिया जाएगा. इस साल के अंत तक सभी को कोरोना वैक्सीन मिल जाए, यह लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बता दें कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच भारत में वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी करोड़ों लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दिया गया है. वैक्सीनेशन ड्राइव की धार को और तेज करने के लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. जिसमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल थे. इस बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान, इमरजेंसी कॉविड रिस्पांस पैकेज, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर चर्चा हुई है.

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के साथ बैठक करने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश भर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर (Health Infrastructure) को और मजबूत करना है. एंबुलेंस सेवा बिहार में बढ़ानी है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ NICU (Neonatal intensive care unit) और PICU (Pediatric intensive care unit) जैसे सिस्टम्स को और मजबूत करना है. 2022 मार्च तक इस दिशा में काम को पूरा कर लेना है.

ये भी पढ़ें: खराब क्वालिटी के मास्क, PPE कीट और ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान

मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो दिन पहले देश में स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 64 हजार करोड़ पैकेज की घोषणा की है. उस पर भी राज्यवार चर्चा हुई है. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम चलेगा. अगले महीने धनतेरस के दिन से यह कार्यक्रम पूरे देश भर में शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा.

मंगल पांडे का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के अभियान को और गति देने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. हर घर में टीका का पहला दोज सभी को मिले इस अभियान के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी. जिन लोगों ने दूसरा डोज समय पर नहीं लिया है, उनको दूसरा डोज दिया जाएगा. इस साल के अंत तक सभी को कोरोना वैक्सीन मिल जाए, यह लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

बता दें कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच भारत में वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी करोड़ों लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दिया गया है. वैक्सीनेशन ड्राइव की धार को और तेज करने के लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. जिसमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल थे. इस बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान, इमरजेंसी कॉविड रिस्पांस पैकेज, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर चर्चा हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.