पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अनुसार बिहार को कोरोना संकट के बीच तीसरी वैक्सीन मिल सकती है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- पटना: वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, भीड़ के कारण केंद्र पर नियमों का हो रहा उल्लंघन
3-4 कंपनियों को मिल सकती है इजाजत
कोरोना संक्रमण से निपटने का एकमात्र विकल्प वैक्सीनेशन है. बिहार के लोगों को भी वैक्सीन दिए जा रहे हैं. फिलहाल को वैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन दिए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर लोगों का वैक्सीनेशन हो इसके लिए जरूरी है कि कुछ और वैक्सीन कंपनियों के लिए दरवाजे खोले जाएं. दो वैक्सीन के अलावा बिहार सरकार स्पूतनिक वैक्सीन को लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा जॉनसन एंड जॉनसन से केंद्र सरकार की बातचीत चल रही है. आने वाले तीन चार महीनों में 2-3 और वैक्सीन को सहमति दी जा सकती है.
'18 साल के ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जाना है. ऐसे में केवल केंद्र सरकार और स्वदेशी टीके पर निर्भर रहने की बजाय राज्य सरकार को दुनिया के किसी भी देश से वैक्सीन प्राप्त करने के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने पर विचार करना चाहिए.'- सुशील मोदी,राज्यसभा सांसद
'ग्लोबल टेंडरिंग में तकनीकी परेशानी'
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि फिलहाल हम बिहार में दो वैक्सीन लोगों को दे रहे हैं. हम उसी वैक्सीन को इजाजत दे सकते हैं जिसे केंद्र सरकार और आईसीएमआर की इजाजत मिल चुकी है.
'कोविशिल्ड और को वैक्सीन के अलावा स्पूतनिक को केंद्र की सरकार ने हरी झंडी दी है. ऐसे में हम केंद्र सरकार की इजाजत के बाद बिहार में लोगों को ये वैक्सिंग दे सकते हैं. ग्लोबल टेंडरिंग में तकनीकी परेशानी है. बिहार सरकार के अधिकारी और संबंधित विभाग इस पूरे मसले को देख रहे हैं. वैसे भी हम उसी वैक्सीन को ग्लोबल टेंडरिंग के लिए ऑफर कर सकते हैं जिसे केंद्र ने इजाजत दी है.'- मंगल पांडे,स्वास्थ्य मंत्री,बिहार
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते से भारत के बाजार में मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन : नीति आयोग