ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर होगा योग शिविर का आयोजन- मंगल पांडे - Organized Yoga Camp at Health and Wellness Center

विश्व योग दिवस के मौके पर बिहार के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने दी है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:09 PM IST

पटना: बिहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day 2022) की धूम है. सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि 21 जून को राज्य के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Organized Yoga Camp at Health and Wellness Center) मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-World Yoga Day 2022: पटना साहिब में 45 मिनट में 1500 प्रतिभागी करेंगे 25 आसन और प्राणायाम

सिविल सर्जन को दिए गए आदेश: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि योग दिवस के मौके पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र का संचालन भी किया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है.

लोगों को किया जाएगा जागरूक: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योग की महत्ता के विषय में लोगों को जागरूक करने के प्रयास भी किए जा चुके हैं. राज्य में 13 मार्च और 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक योग के महत्व के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर योग के आयोजन करने का उद्देश्य है कि योग के महत्व के विषय में शहर के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश के लोग भी इससे लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरव का विषय है कि जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. वर्तमान परिदृश्य में योग की महत्ता और बढ़ी है. नियमित रूप से योगाभ्यास करने से मानसिक एवं शारीरिक स्तर के कई रोगों से निजात पाया जा सकता है.

ये भी पढे़ं-बिहार विधानसभा में कल होगा योग दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत सभी विधायकों को किया गया आमंत्रित

पटना: बिहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day 2022) की धूम है. सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर योग दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि 21 जून को राज्य के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Organized Yoga Camp at Health and Wellness Center) मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-World Yoga Day 2022: पटना साहिब में 45 मिनट में 1500 प्रतिभागी करेंगे 25 आसन और प्राणायाम

सिविल सर्जन को दिए गए आदेश: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि योग दिवस के मौके पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र का संचालन भी किया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया जा चुका है.

लोगों को किया जाएगा जागरूक: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योग की महत्ता के विषय में लोगों को जागरूक करने के प्रयास भी किए जा चुके हैं. राज्य में 13 मार्च और 21 जून यानी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक योग के महत्व के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर योग के आयोजन करने का उद्देश्य है कि योग के महत्व के विषय में शहर के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश के लोग भी इससे लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गौरव का विषय है कि जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. वर्तमान परिदृश्य में योग की महत्ता और बढ़ी है. नियमित रूप से योगाभ्यास करने से मानसिक एवं शारीरिक स्तर के कई रोगों से निजात पाया जा सकता है.

ये भी पढे़ं-बिहार विधानसभा में कल होगा योग दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री-मंत्री समेत सभी विधायकों को किया गया आमंत्रित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.